Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकवादी हमले का वीडियो ईरान से जोड़कर वायरल

अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकवादी हमले का वीडियो ईरान से जोड़कर वायरल

वायरल वीडियो में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 09/11 हमलों की क्लिप को दिखाया गया है.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकवादी हमले का वीडियो ईरान से जोड़कर वायरल</p></div>
i

अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकवादी हमले का वीडियो ईरान से जोड़कर वायरल

(Altered By The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया जा रहा है जिसमें एक बिल्डिंग में हुए धमाके के बीच धुंए की लपटें उठती दिख रहीं हैं और लोग अपनी सुरक्षा के लिए वहां से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि 'ईरान ने अमेरिका के ऊपर दाग दी है मिसाइल' और इस वीडियो को इसी घटना का बताया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां भी देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.

  • यह वीडियो ईरानी हमले का नहीं है.

  • वायरल वीडियो में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 09/11 हमलों की क्लिप को दिखाया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें वायरल वीडियो से संबंधित विजुल्स Wion की इस न्यूज रिपोर्ट में मिले जिसका टाइटल था - 'तस्वीरों में | 9/11 हमलों के दृश्यों पर एक नजर.'

  • इस रिपोर्ट में इस तस्वीर के साथ लिखा था, "11 सितंबर, 2001 को ली गई इस फ़ाइल फ़ोटो में, न्यूयॉर्क शहर में WTC टावरों में से एक के गिरने पर पैदल चलने वाले लोग घटनास्थल से भागते हुए दिख रहे हैं."

न्यूयॉर्क शहर में WTC टावरों में से एक के गिरने पर पैदल चलने वाले लोग घटनास्थल से भागते हुए दिख रहे हैं.

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Wion/file photo)

  • यहां से अंदाजा लगाकर हमने रिवर्स इमेज सर्च जारी रखा जिसमें हमें CBS 8 San Diego नाम के Youtube चैनल पर यह वीडियो मिला जिसमें 01:11 मिनट पर वायरल वीडियो से मेल खाते हुए दृश्य देखे जा सकते हैं.

  • इस वीडियो के टाइटल में लिखा था, 'नेशनल ज्योग्राफिक डॉक्यूमेंट्री '9/11 वन डे इन अमेरिका'

वायरल वीडियो और 9/11 की घटनाओं पर बनी नेशनल ज्योग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री '9/11 वन डे इन अमेरिका' के वीडियो क्लिप्स आपस में मेल खा रहे थे. जिससे यह साफ़ था कि यह वायरल वीडियो किसी ईरानी हमले का नहीं बल्कि 09/11 पर अमेरिका क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का है.

दोनों वीडियो में समानताओं को देखा जा सकता है, जो अमेरिका में हुए 9/11 हमलों का है.  

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Altered By The Quint)

  • हमारी सर्च में हमें ईरान के अमेरिका पर किए गए हालिया हमले की कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हमारी सर्च में हमें Al Jazeera की 23 जून 2025 यह न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था कि, 'ईरान ने कतर के अल उदीद एयरबेस पर तैनात अमेरिका की सेना पर हमला किया, और कहा है कि यह ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिकी हमलों का बदला था.'

  • वायरल वीडियो का कतर एयरबेस पर हुए हमले की नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निष्कर्ष: अमेरिका पर हुए 09/11 आतंकवादी हमले का वीडियो ईरान के मिसाइल हमले का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT