Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडोनेशिया का वीडियो बिहार में BJP के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर वायरल

इंडोनेशिया का वीडियो बिहार में BJP के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर वायरल

ये वीडियो इंडोनेशिया के सेंट्रल जकार्ता का है, जहां लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार का बताकर वायरल है ये वीडियो</p></div>
i

बिहार का बताकर वायरल है ये वीडियो

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

एक फ्लाईओवर के पास से गुजरती कार पर हमला करते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि बिहार में चुनाव से पहले लोग बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दावा करने वाले यूजर्स का कहना है कि नेपाल में सितंबर के पहले हफ्ते में हुए भ्रष्टाचार-विरोधी प्रदर्शन के बाद अब भारत में भी लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

(इसी तरह के दावे कर रहे दूसरे पोस्ट्स के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

लेकिन...? : ये दावा झूठा है. ये वीडियो का बिहार का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया के जकार्ता का है.

हमें कैसे मालूम चला ? : हमने ध्यान से वीडियो को देखा और पाया की बाइक पर दिख रहा नंबर प्लेट उस पैटर्न में नहीं था, जिस पैटर्न में भारत में गाड़ियों के नंबर होते हैं.

  • जैसे कि, 'BR XX XX XXXX' की जगह, नंबर 'B XXXX XX' फॉर्मैट में था, जिससे इशारा मिला कि ये वीडियो भारत का नहीं है.

गाड़ी की नंबर प्लेट भारत की नहीं है 

सोर्स : इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट

  • इसके बाद हमने वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें इंडोनेशिया के एक मीडिया संस्थान Hai Jakarta की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो जैसे ही स्क्रीनशॉट्स थे.

हमने रिपोर्ट का गूगल ट्रांसलेशन के जरिए अनुवाद किया है

  • ये रिपोर्ट नेपाल आंदोलन से दो हफ्ते पहले, 25 अगस्त को पब्लिश की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये विरोध प्रदर्शन Dewan Perwakilan Rakyat (DPR) यानी कि इंडोनेशियाई सदन के बाहर हुए थे.

  •  प्रदर्शनकारियों ने डंडों और पत्थरों से एक लग्जरी कार को नुकसान पहुंचाया. उन्हें संदेह था कि ये गाड़ी किसी सरकारी अफसर की है. ये घटना सेंट्रल जकार्ता के Senayan के Jalan Gatot Subroto में हुई.

  • Tribun Jateng की एक दूसरी वीडियो रिपोर्ट में भी समान विजुअल्स शामिल थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी 'प्रतिनिधि सभा की आवास भत्ता नीति से नाराज थे' और उन्होंने गाड़ी को किसी अफसर की समझकर उसपर हमला कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. गाड़ी की पैसेंजर विंडो टूट गई और अंदर बैठी महिला पैसेंजर काफी डर गई.

  • इसके बाद हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर ढूंढने की कोशिश की, और हम इसकी पुष्टि करने में कामयाब रहे कि ये वीडियो सेंट्रल जकार्ता के Senayan इलाके का है.

क्यों हुए प्रदर्शन?: इंडोनेशिया में आर्थिक और राजनीतिक तनाव के बीच, देश में सांसदों के लिए विवादित आवास भत्ते को लेकर DPR के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था.

  • ये भत्ता 50 मिलियन रुपिया (लगभग 2.64 लाख रुपये) है, जो देश के औसत न्यूनतम वेतन से 10 गुना से भी ज्यादा है.

  • CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान, पुलिस की एक गाड़ी ने Affan Kurniawan नाम के एक राइडशेयर मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

  • Affan Kurniawan की मौत के बाद, विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए और पूरे देश में फैल गए, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए.

निष्कर्ष: इंडोनेशिया का एक वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बिहार में लोग बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT