
advertisement
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विमान हादसे की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं. इस तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है राजस्थान के चूरू इलाके में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह बात सही है कि भारतीय वायु सेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान 09 जुलाई की दोपहर राजस्थान के चुरू जिले में नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी.
लेकिन यह तस्वीरें पुरानी है और इनका 09 जुलाई 2025 को हुए हादसे से कोई संबंध नहीं है.
पहली तस्वीर ओडिशा में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.
जबकि दूसरी तस्वीर राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 क्रैश होने की है. और तीसरी तस्वीर मध्य प्रदेश में हुए मिराज विमान हादसे की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीरों पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें पहली तस्वीर The Hindu की इस रिपोर्ट में मिली जिसमें इस कैप्शन के साथ लिखा था, "भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू प्रशिक्षण विमान बुधवार को भुवनेश्वर से 350 किलोमीटर दूर ओडिशा के मयूरभंज जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान से बाहर निकले दो पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. "
यह रिपोर्ट 03 जून 2015 की है.
इस रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
(सोर्स - The Hindu/Screenshot)
इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, हमारी सर्च में हमें यही तस्वीर The WEEK मैगज़ीन की इस रिपोर्ट में मिला जिसमें इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा हुआ था - "राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 नागरिकों की मौत."
यह रिपोर्ट 08 मई 2023 को अपलोड की गई थी.
यह रिपोर्ट 08 मई 2023 को अपलोड की गई थी.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/The Week)
इसके सिवा तीसरी तस्वीर पर इमेज सर्च का ऑप्शन इस्तेमाल करने पर हमें यही फोटो Times of India की इस रिपोर्ट में मिली जिसमें लिखा था कि, "भारतीय वायुसेना के दो अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान मध्यप्रदेश के मुरैना में एक ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसके परिणामस्वरूप एक विंग कमांडर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे."
यह रिपोर्ट 29 जनवरी 2023 को पब्लिश की गई थी.
जाहिर है यह तीनों तस्वीरें 09 जुलाई 2025 से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है तो इनका इस हादसे से कोई संबंध नहीं हो सकता है.
निष्कर्ष: विमान हादसे की पुरानी तस्वीरों को राजस्थान के चूरू में हुए हालिया विमान हादसे से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)