advertisement
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का है और इसमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 1.5 लाख से ज्यादा लोग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिटम में हनुमान चालीसा गाते दिख रहे हैं.
किसने शेयर किया वीडियो ? : वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ मीडिया संस्थान Zee News ने भी इसी दावे के साथ अपनी रिपोर्ट में शेयर किया.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखैं
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
क्या ये दावे सच हैं ? : नहीं, ये वीडियो 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वर्ल्डकप फाइनल मैच का नहीं है. दूसरी बात ये है कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए हनुमान चालीसा जोड़ी गई है.
वायरल वीडियो की पहचान : वीडियो को देखने पर हमें एक सिंगर परफॉर्म करता दिखा. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में लाल दीवार पर 'अहमदाबाद' लिखा भी दिख रहा है.
वीडियो में कई हिंट हमें मिले
सोर्स : स्क्रीनशॉट/वायरल वीडियो/Altered by Quint Hindi
अब हमने ''नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिंगर के लाइव परफॉर्मेंस' से जुड़े कीवर्ड यूट्यूब पर सर्च किए.
हमें एक वीडियो मिला, जिसमें सिंगर दर्शन रावल उन्हीं कपड़ों में परफॉर्म कर रहे हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
अब हमने दर्शन रावल के वीडियो को वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को मिलाकर देखा कि इन दोनों वीडियोज में कितनी समानताएं हैं.
दोनों वीडियोज में कई समानताएं देखी जा सकती हैं
सोर्स: YouTube/Screenshot/Altered by The Quint)
इसी फरफॉर्मेंस का दूसरा वर्जन : यहां से अंदाजा लेकर वेबकूफ टीम ने यूट्यूब पर "narendra modi stadium darshan raval" जैसे कीवर्ड सर्च किए.
यहां से हमें वही वीडियो मिला, जो वायरल हो रहा है. इसे 'Sadashiv52815' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
वीडियो 16 अक्टूबर को अपलोड हुआ था और इसके टाइटल में बताया गया था कि ये नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है.
हालांकि, इस वीडियो में सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है, हनुमान चालीसा नहीं.
हमें और भी कई वीडियो मिले, जिनमें दर्शन रावल स्टेडियम में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के विजुअल्स को इन बाकी यूट्यूब वीडियो से मिलाकर देखने पर भी हमें कई समानताएं मिलीं.
वीडियोज को मिलाकर देखने पर हमें कई समानताएं मिलीं.
सोर्स : YouTube/स्क्रीनशॉट/Altered by Quint HIndi
वीडियोज को मिलाकर देखने पर हमें कई समानताएं मिलीं.
सोर्स : YouTube/स्क्रीनशॉट/Altered by Quint HIndi
न्यूज रिपोर्ट्स : रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन रावल समेत कई कलाकारों ने नरेंद्र - मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले परफॉर्म किया था. ये मैच 14 अक्टूबर को हुआ था
हम ओरिजनल वीडियो तक कैसे पहुंचे : हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी दावे से शेयर किया गया वीडियो मिला.
कमेंट्स में कई लोगों ने कहा था कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए दूसरा ऑडियो जोड़ा गया है.
एक यूजर ने कहा कि ऑडियो जयपुर का है.
कई यूजर्स ने कहा कि वीडियो एडिटेड है
फोटो : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर आए कमेंट्स से अंदाजा लेकर हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए, तो हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वही ऑडिया था, जो वायरल वीडियो में है.
वीडियो 3 जून को अपलोड किया गया था और इसका टाइटल था "Jaipur Sanganeri gate Hanuman Chalisa Today."
निष्कर्ष : मतलब साफ है कि, एडिटेड वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑडियंस ने हनुमान चालीसा गाई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)