advertisement
टाइम्स नाउ नवभारत की एक कथित रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारत हाल ही में विदेशी तिजोरियों से 100 मीट्रिक टन सोना वापस लाया है.
वायरल पोस्ट में क्या है ? : पोस्ट शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब के रूप में उठाया गया है, जिन्होंने हाल ही में भारत पर टैरिफ बढ़ाया है.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
क्या है सच ? : मामले को गलत संदर्भ के साथ शेयर कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
ये सच है कि भारत वित्त वर्ष 2024-2025 में विदेशी भंडारों से 100 मीट्रिक टन सोना वापस लाया है, लेकिन ये ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ से पहले की घटना है.
भारत वापस लाया गया सोना: टीम वेबकूफ ने गूगल पर आसान सा कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें मनीकंट्रोल की एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) विदेशी तिजोरियों से 100.32 मीट्रिक टन सोना वापस भारत लाया है.
इससे वित्त वर्ष 2024-25 में देश का कुल फिजिकल गोल्ड बढ़कर 200.06 मीट्रिक टन हो गया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये कदम ऐसे समय में उठाया गया जब दुनियाभर में अनिश्चितता बढ़ रही है, खासकर अमेरिका में, जहां राजनीतिक बदलाव देखे जा रहे हैं.
रिपोर्ट 26 जून 2025 को पब्लिश हुई थी
सोर्स : स्क्रीनशॉट/मनीकंट्रोल
सलाना रिपोर्ट में क्या है ? : FY25 के लिए RBI की सलाना रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में सोने की कुल फिजिकल होल्डिंग (31 मार्च 2025 तक) 879.58 मीट्रिक टन है.
देश में जारी नोटों के समर्थन के लिए सरकार ने 311.38 मीट्रिक टन सोना रखा है, जबकि बचा हुआ 568.20 मीट्रिक टन बैंकिंग विभाग की संपत्ति के रूप में रखा गया है.
879.58 मीट्रिक टन में से 200.60 मीट्रिक टन भारत में और 367.60 मीट्रिक टन विदेश में रखा गया है.
इसका मतलब है कि भारत इस वित्त वर्ष में 100 मीट्रिक टन सोना वापस लाया है.
साल 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट
सोर्स : स्क्रीनशॉट/RBI
न्यूज रिपोर्ट के बारे में क्या?: हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें टाइम्स नाउ नवभारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पब्लिश हुई न्यूज रिपोर्ट का पूरा वर्जन मिला.
इसे 1 जून 2024 को इस टाइटल के साथ पोस्ट किया गया था, "सुशांत सिन्हा। न्यूज की पाठशाला: पीएम मोदी का वो कदम जिससे भारत के गोल्डन डेज वापस आ रहे!"
निष्कर्ष: ये दावा भारत है कि RBI, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के जवाब में सोना वापस भारत लाया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )