advertisement
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है.
वीडियो हालिया नहीं बल्कि 25 अगस्त 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें इस वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो Ankita Karotiya नाम के इस Youtube चैनल पर मिला.
इसे इस चैनल पर 25 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था.
इस चैनल को ध्यान से देखने पर हमने पाया की इस चैनल पर इसी तरह के और भी अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए गए थे. जिनमें से कुछ पर डिस्क्लेमर भी जोड़ा गया है.
Ankita Karotiya के चैनल पर मौजूद स्क्रिप्टेड वीडियो
Ankita Karotiya के अन्य वीडियो में लगाया गया डिस्क्लेमर
Ankita Karotiya के अन्य वीडियो में लगाया गया डिस्क्लेमर
Ankita Karotiya के अन्य वीडियो में लगाया गया डिस्क्लेमर
इस डिस्क्लेमर में लिखा गया है कि, "यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. इस वीडियो का नस्ल, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या माता-पिता की स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन अभिविन्यास, लिंग, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति के आधार पर अपमान या बदनामी करने का कोई इरादा नहीं है." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
Ankita Karotiya नाम के इस यूट्यूब चैनल पर हमें Ankita Karotiya का यह इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला. जहां अंकिता के बारे में दिए गए BIO के सेक्शन में उन्हें दिल्ली का एक प्रैंक्स्टर (प्रैंक करने वाला) बताया गया था.
Ankita Karotiya का यह इंस्टाग्राम अकाउंट.
(सोर्स - इंस्टाग्राम)
इसी वीडियो से मिलते-जुलते एक अन्य वीडियो को Ankita Karotiya के Youtube चैनल पर 23 दिसम्बर 2024 को भी अपलोड किया गया था. जिसमें कपड़े और होटल का कमरा वही है.
Ankita Karotiya के फेसबुक पेज पर भी उन्हें एक कंटेंट क्रिएटर और एक्टर बताया गया है. यहां अंकिता लाइव आकर अपने फैंस से अपने वीडियो के बारे में बात भी करती हैं.
निष्कर्ष: महिला के होटल के कमरे में बने स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)