advertisement
सोशल मीडिया पर 2:20 मिनट का एक वीडियो इस दावे के साथ कई लोगों ने शेयर किया है कि इंडियन एथलीट हिमा दास (Hima Das) ने 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में गोल्ड मेडल जीता है.
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेशनल स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी हिमा को ''गोल्ड मेडल'' जीतने पर बधाई दी. हालांकि, बाद में ये बधाई वाले ट्वीट्स डिलीट कर लिए गए.
दिलचस्प बात ये भी है कि सहवान ने 2018 में भी उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ट्वीट कर बधाई दी थी.
इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, जिसमें हिमा दास ने हिस्सा लिया है. वो अभी शुरू भी नहीं हुआ.
Pegasus नाम के एक यूजर ने 30 जुलाई को ट्विटर पर वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, "हिमा दास ने बर्मिंघम CWG में 400 मीटर गोल्ड जीता."
स्टोरी लिखे जाने तक वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सहवाग ने भी ट्वीट कर लिखा, ''क्या जीत है! इंडियन एथलीट पूरी तरह आ चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने पर हिमा दास को बहुत-बहुत बधाई. फक्र है. (आर्काइव यहां देखें)
बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर लिया.
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
कीवर्ड का इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Financial Express पर 13 जुलाई 2018 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें इस्तेमाल की गई तस्वीर में हिमा दास को उसी ड्रेस में देखा जा सकता है जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहन रखा है.
हिमा ने 51.46 सेकेंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड जीता था.
हमें भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के फेसबुक पेज पर 13 जुलाई 2018 को पोस्ट किया गया वीडियो भी मिला
वीडियो का टाइटल था, 'देखिए: हिमा की ऐतिहासिक रेस-नई 400 मीटर वर्ल्ड जूनियर चैंपियन.' इस वीडियो को 66 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
नीचे आप 2018 के वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलना भी देख सकते हैं.
बाएं वायरल वीडियो, दाए AFI वीडियो
(फोटो: Altered by The Quint)
मतलब साफ है 2018 का वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)