advertisement
[ट्रिगर वार्निंग: कुछ दृश्य विचलित कर सकते हैं. ]
जमीन पर पड़े कई शवों को दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा मारे गए हिंदुओं का वीडियो है.
यह दावा फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल है.
(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)
(हिंसक प्रकृति के होने कारण हमनें वायरल दृश्य दिखाने से परहेज किया है.)
सच क्या है ?: यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं है बल्कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ के दौरान हुई मौतों का है.
हमनें सच का पता कैसे चला ?: हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया और गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. जिसकी मदद से हमें 3 जुलाई 2024 को शेयर किया गया एक Youtube वीडियो मिला
इस वीडियो के टाइटल में बताया गया था कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ का है.
यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने 2 जुलाई 2024 को हुई घटना के बारे में न्यूज रिपोर्ट ढूंढी. हमनें पाया कि यह घटना बांग्लादेश के हिंसक विरोध प्रदर्शनों से भी पहले की है.
हमें इस घटना के बारे में News18 और India Today की रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरें थीं.
सूरज पाल उर्फ 'भोले बाबा' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 122 लोगों की भगदड़ में मौत हो गई थी.
इन तस्वीरों के कैप्शन में बताया गया था कि यह हाथरस के सिकंदर राव में ट्रॉमा सेंटर के बाहर का दृश्य है.
हमें इन तस्वीरों में वही लोग मिले जो वायरल वीडियो में थे.
वायरल क्लिप और रिपोर्ट में शामिल तस्वीरों के बीच तुलना.
(सोर्स : Altered by The Quint)
वायरल क्लिप और रिपोर्ट में शामिल तस्वीरों के बीच तुलना.
(सोर्स : Altered by The Quint)
निष्कर्ष: हाथरस का एक पुराना वीडियो, जिसमें कई शव दिख रहे हैं, इस झूठे दावे से वायरल हो रहा है कि यह बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं की हत्या का वीडियो है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)