Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्ट्रेलियाई PM ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सस्पेंड किया? एडिटेड है वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई PM ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सस्पेंड किया? एडिटेड है वीडियो

वीडियो में AI के जरिए छेड़छाड़ की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड नहीं किया है

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सस्पेंड कर दिया</p></div>
i

दावा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सस्पेंड कर दिया

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by The Quint

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सर्विस सस्पेंड की जा रही है.

दावा: ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये फैसला 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए हमले, जिसमें में "पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी" नवीद अकरम को आतंकी हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, के बाद लिया गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

(इसी तरह के दावे कर रहे दूसरे पोस्ट्स के आर्काइव्स को यहांयहां और यहां देखा जा सकता है.)

क्या ये सच है ? : नहीं, इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से एडिट किया गया है, और इसमें अल्बनीज का असली बयान नहीं है.

ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं है, जो इस दावे की पुष्टि कर सके कि ऑस्ट्रेलिया ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी है.

हमने सच कैसे पता लगाया ?: हमने 'पाकिस्तान वीजा सस्पेंड ऑस्ट्रेलिया' जैसे शब्दों से कीवर्ड सर्च किया, लेकिन हमें कोई खास रिजल्ट नहीं मिला.

  • हमने वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें The Sunday Morning Herald और Brisbane Times की रिपोर्ट्स मिली, जिन्हें अगस्त 2022 को पब्लिश किया गया था. इन दोनों ही रिपोर्ट्स में अल्बनीज को वायरल वीडियो वाले कपड़ों में देखा जा सकता है.

2022 की रिपोर्ट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/The Sydney Morning Herald

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्बनीज की ये फोटो 2022 में कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है. इसके अलावा, वायरल वीडियो में, अल्बनीज हमलावर नवीद अकरम को गलती से पाकिस्तानी नागरिक कह कर बुलाते हैं.

हालांकि, CNN और The Sydney Morning Herald समेत अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीद का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और वो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है. वहीं, पिता साजिद, भारतीय नागरिक है.

दोनों शूटरों में से कोई पाकिस्तानी नहीं

सोर्स : The Sunday Morning Herald/स्क्रीनशॉट

क्या ये वीडियो AI है ? : ये जानने के लिए कि क्या वीडियो के साथ AI की मदद से छेड़छाड़ की गई है, हमने इसे AI डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया.

  • Hive Moderation के टूल के नतीजों में सामने आया कि 84.3 फीसदी संभावना है कि ऑडियो AI-जेनरेटेड या डीपफेक कंटेंट है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Hive Moderation

  • Hiya के डीपफेक वॉयस डिटेक्शन टूल वीडियो के ऑडियो एलिमेंट को 100 में से 1 नंबर दिया, जिससे पता चलता है कि ऑडियो डीपफेक है.

वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया ऑडियो डीपफेक है. 

निष्कर्ष: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के वीडियो से AI के जरिए छेड़छाड़ कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड करने का फैसला लिया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT