
advertisement
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्टर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के अलग होने से जुड़े दावों के बीच धनश्री की कुछ तस्वीरें वायरल हैं. तस्वीरों में धनश्री क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ स्विमिंग पूल में दिख रही हैं.
(इन दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)
क्या ये दावे सच हैं?: नहीं ये तस्वीरें असली नहीं हैं. दोनों में से किसी ने भी इन तस्वीरों को शेयर नहीं किया है, न ही किसी वेबसाइट या न्यूज सोर्स ने इन्हें कंफर्म किया है.
हमें जांच में क्या मिला?: हमने तस्वीरों पर गूगल और Yandex रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें किसी भरोसेमंद वेबसाइट या न्यूज सोर्स पर ये तस्वीरें नहीं मिलीं.
हमने धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चेक किए, लेकिन हमें वहां भी ये तस्वीरें नहीं मिलीं.
टीम वेबकूफ ने इसके बाद वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की और धनश्री वर्मा की असली तस्वीर की तुलना की. हमें दोनों तस्वीरों में कई अंतर दिखे.
दोनों के बीच में फर्क देखा जा सकता है.
(सोर्स: फेसबुक/धनश्री वर्मा आईजी/Altered By The Quint)
रिवर्स इमेज सर्च से हमें कुछ ऐसे पोस्ट मिले, जिसमें ये चेतावनी दी हुई थी कि तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाया गया है. आप उन्हें यहां देख सकते हैं.
हमने तस्वीरों को AI का पता लगाने वाली वेबसाइट्स, Hive Moderation और TrueMedia पर भी पोस्ट किया.
HiveModeration: टूल ने तस्वीर को 99.7% का स्कोर दिया, जिसका मतलब है कि "तस्वीर AI-जेनरेटेड या डीपफेक कंटेट है."
हाइव मॉडरेशन के नतीजे यहां दिए गए हैं.
(सोर्स: हाइव मॉडरेशन)
TrueMedia: टूल को "कंफर्म" नहीं था कि तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है.
इसमें यूनिवर्सल फेक डिटेक्टर एनालिसिस का 98% सबूत मिला, जो तस्वीरों की जांच करके ये पता लगाता है कि क्या वो अलग-अलग ऑटोरिग्रैसिव या दूसरे जेनरेटिव मॉडल से बनाई गई हैं.
ट्रूमीडिया द्वारा दिए गए परिणाम यहां दिए गए हैं।
(स्रोत: ट्रू मीडिया)
रिपोर्ट लिखे जाने तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
निष्कर्ष: धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर की एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रही हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)