advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) की वोटिंग जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ABP न्यूज के बताए जा रहे सर्वे से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट शेयर की जा रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सर्व में AAP को 58 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
क्या ये सच है ? : वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है. ABP न्यूज की किसी अन्य रिपोर्ट में गलत ऑडियो जोड़कर ये दावा किया जा रहा है. ABP ने भी स्पष्ट किया है कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें एबीपी न्यूज का एक बुलेटिन का क्लिप मिला. देखने पर साफ हो रहा है कि इसी बुलेटिन के वीडियो में गलत ऑडियो जोड़ा गया है.
दोनों विजुअल्स की तुलना करने पर स्पष्ट है कि इसी वीडियो में ओपिनियन पोल से जुड़ा ऑडियो जोड़ा गया है.
एबीपी न्यूज के बुलेटिन में ओपिनियन पोल से जुड़ा फेक ऑडियो जोड़ा गया
फोटो : Altered by The Quint
खुद ABP न्यूज ने भी वायरल हो रहे इस ओपिनियन पोल से जुड़े सर्वे के वीडियो का खंडन किया है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी 58 सीटें जीतती दिख रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)