advertisement
सोशल मीडिया फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिनमें उन्हें काबा (मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल ) के सामने दुआ मांगते हुए देखा जा सकता है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया हो ऐसी भी कोई खबर नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पाया कि तस्वीर में कुछ ऐसी गलतियां थी जो आम तौर पर AI से बनी तस्वीरों में ही पाई जाती है, जैसे की हाथ की छह उंगलियां, चेहरे में तिरछापन होना.
वायरल फोटो में कमियां देखीं जा सकती हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
यहां से हमें अंदाजा हुआ की तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है. इसकी जांच के लिए हमने TrueMedia नाम के इस टूल का इस्तेमाल किया जो AI से बनी तस्वीरों की पहचान करता है.
TrueMedia ने AI से बने होने के पर्याप्त सबूत मिलने की संभावना जताई.
(सोर्स - TrueMedia)
TrueMedia ने इस फोटो से छेड़छाड़ होने और AI से बने होने के पर्याप्त सबूत मिलने की संभावना जताई.
TrueMedia के नतीजों में तस्वीर AI से बनी बताई गई है.
(सोर्स - TrueMedia)
इसके साथ ही TrueMedia ने इसमें डीपफेक की मदद से चेहरे में बदलाव किये जाने की संभावना जताई.
इसके बाद हमनें AI से बनी तस्वीरों की पहचान करने वाली एक अन्य वेबसाइट Is It AI? पर भी इसे चेक किया, यहां भी इस तस्वीर के AI की मदद से बनाए जाने की 88 % संभावना जताई.
न्यूज रिपोर्ट: इसके बाद हमने रोनाल्डो के इस्लाम कबूल करने की खबर को सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर ढूंढा लेकिन हमारी सर्च में हमे ऐसी कोई खबर नहीं मिली. रोनाल्डो की शोहरत से साफ है कि अगर उन्होंने अपना धर्म बदला होता तो इस पर रिपोर्ट जरूर ही की गई होती. लेकिन हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली.
निष्कर्ष: इंटरनेट पर काबा के सामने दुआ मांगते फुटबॉलर रोनाल्डो की वायरल तस्वीर असली नहीं फर्जी है, ना ही उन्होंने इस्लाम कबूल किया है,
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)