CM योगी की ये फोटो ईद की नहीं, वायरल दावे का सच ये रहा

न ही ये तस्वीर हाल की है और न ही इसका ईद से कोई ताल्लुक है.

Abhishek Anand
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ईद की बताकर वायरल है योगी आदित्यनाथ की ये पोटो</p></div>
i

ईद की बताकर वायरल है योगी आदित्यनाथ की ये पोटो

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और हेमा मालिनी की साथ में एक तस्वीर हालिया बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है.

क्या है दावा? : फोटो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ईद नकवी के घर पर मनायी.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(आप इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या ये सच है ? : ये तस्वीर नवंबर 2021 की है, जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बृज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया था. इससे ये दावा झूठा साबित होता है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 11 नवंबर 2021 को पब्लिश हुई द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली.

  • इसमें लिखा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में बृज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया था, जो 10 दिनों तक चलने वाला एक कार्यक्रम था, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 400 कारीगरों और शिल्पकारों ने भाग लिया था.

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले वृंदावन और मथुरा के साधुओं के साथ खाना खाया.

  • रिपोर्ट में सीएम आदित्यनाथ को नकवी और हेमा मालिनी के साथ बैठे हुए दिखाया गया है.

रिपोर्ट 11 नवंबर 2021 को छपी थी 

सोर्स : इंडियन एक्सप्रेस/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरे सोर्स: यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) ने भी 10 नवंबर 2021 को वही विजुअल (जैसा कि वायरल पोस्ट में है) अपने आधिकारिक X हैंडल पर शेयर किए हैं.

  • नकवी ने भी 10 नवंबर 2021 को अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर ये तस्वीरें शेयर की थीं.

निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि ये फोटो पुरानी है और इसका ईद से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT