advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुर्खा पहने हुए एक महिला एक युवक के साथ मारपीट कर रही है. इस पोस्ट को सांप्रदायिक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
दावा: पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि छेड़छाड़ करने का यह आरोपी हिंदू है जबकि महिला मुस्लिम है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
युवक पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोप है.
इसमें किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पिटाई कर रही महिला और यह युवक दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमारी सच में हमें यही वीडियो कविश अजीज नाम की इस X यूजर की इस पोस्ट पर मिला.
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हमें उत्तर प्रदेश पुलिस का यह जवाब मिला जिसमें लिखा था कि,"वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है. आरोपी की तलाश की जा रही है. "
X पर इससे संबंधित कीवर्ड्स ढूंढने पर हमें उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पोस्ट भी मिली जिसमें इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया था.
कानपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम अदनान था. उसे अरेस्ट कर लिया गया था. आरोपी के परिवार वालों के मुताबिक वह मानसिक रोगी है जिसका इलाज चल रहा है.
न्यूज रिपोर्ट: हमें News18 हिंदी की यह रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना को कानपुर का बताया गया था. इसके साथ ही आरोपी का नाम अदनान बताया गया था.
निष्कर्ष: कानपुर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पीटती महिला के वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)