advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का साइकिल से घर जा रही लड़की के आगे बार बार अपनी बाइक अड़ा देता है. इसका विरोध करने पर वह कहता है कि वह अध्यक्ष का बेटा है.
दावा: वीडियो को लड़की के साथ छेड़खानी होने की असल घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह घटना असली नहीं है ,ना ही यह वीडियो असली है.
वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी शामिल है जिसमें लिखा है कि इस वीडियो में बनाई गई सामग्री केवल मनोरंजन के उद्देश्य के लिए बनाई गई है.
असल वीडियो और वायरल रील दोनों में यह डिस्क्लेमर शामिल है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Disclaimer)
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे इस रील का पूरा वीडियो Aman Beniwal नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला.
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि 00:57 सेकेंड पर इस वीडियो में डिस्क्लेमर लगा है जो इस वीडियो को महज एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया बताता है.
इसके बाद इस Youtube चैनल की जांच करने पर हमने पाया कि Aman Beniwal नाम के इस यूट्यूब चैनल पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट वीडियो बनाए जाते हैं.
अमन बेनीवाल नाम के यूट्यूब चैनल पर कई तरह की स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)
Aman Beniwal नाम के फेसबुक अकाउंट पर भी इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है.
वीडियो पर स्पष्टीकरण के लिए हमने Aman Beniwal से भी सम्पर्क किया है उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.