advertisement
बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी हैं इसी के साथ राजनैतिक प्रचार भी शुरू हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ सरेआम एक कार में तोड़फोड़ करती दिख रही है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कार बिहार के एक बीजेपी नेता की है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो बिहार का नहीं है बल्कि नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज पहने हुए एक प्रदर्शनकारी
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Altered By The Quint)
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे संबंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए, हमारी सर्च में हमें timesg.ind नाम के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो 09 सितंबर की एक पोस्ट में मिली जिसमें लिखा था कि, 'पोखरा में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की, अशांति काठमांडू से आगे तक फैली.'
इस रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Republic)
निष्कर्ष: नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट के वीडियो को बिहार का बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )