advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिकी मैगजीन TIME के कवर पेज पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नेता और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद, चंद्रशेखर को दिखाया गया है.
कवर पेज पर चंद्रशेखर को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि वो एक 'उभरते हुए नेता' हैं.
इसे X यूजर @MrSinha ने भी शेयर किया, जिनपर इससे पहले भी भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप लग चुके हैं.
क्या ये सच है ? : ये दावा झूठा है क्योंकि ये वायरल तस्वीर फेक है.
टाइम मैगजीन के मार्च 2021 कवर पेज पर आर्टिस्ट दुआ लीपा फीचर हुई थीं, न कि चंद्रशेखर.
हमें कैसे पता चला ? : हमने इमेज पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, लेकिन दावा साबित करने के लिए विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली.
फिर हमने ध्यान दिया कि मैगजीन के कवर पर मार्च 2021 की तारीख लिखी है.
यहां वायरल फोटो में दिख रही तारीख देखी जा सकती है
इससे हमने कीवर्ड सर्च किया, और मैगजीन की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा कि टाइम मैगजीन के मार्च 2021 एडिशन के कवर पेज पर आर्टिस्ट दुआ लीपा फीचर हुई थीं.
मार्च 2021 का TIME का असली कवर
क्या चंद्रशेखर टाइम मैगजीन में फीचर हुए हैं ? : फरवरी 2021 में, जर्नलिस्ट बिली पेरिगो ने मैगजीन के लिए एक आर्टिकल लिखा था. भारतीय फोटो जर्नलिस्ट सौम्या खंडेलवाल की ये तस्वीर क्रेडिट के साथ इस्तेमाल की गई थी.
चंद्रशेखर पर TIME मैगजीन में छपा आर्टिकल
सोर्स : TIME
आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) नेता ने इसके बारे में 17 फरवरी 2021 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी किया था.
निष्कर्ष: टाइम मैगजीन के कवर पेज पर चंद्रशेखर फीचर नहीं हुए हैं. वायरल फोटो फेक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)