
advertisement
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज साल 1931 में यूनाइटेड किंगडम (UK) के लंदन में हुए दूसरे गोलमेज सम्मेलन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के भाषण की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जहां हमें वह असली वीडियो मिला, जहां से यह ऑडियो लिया गया है.
यह ऑडियो 2000 में आई डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की बायोपिक से लिया गया है और इसमें मलयालम अभिनेता ममूटी की आवाज है, जिन्होंने बायोपिक में डॉ. अंबेडकर का किरदार निभाया था.
1 घंटा 37 मिनट पर डॉ. अंबेडकर का किरदार अपना भाषण शुरू करता है, जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है.
हमें विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर “डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के लेखन और भाषण भाग II” के कलेक्शन में वायरल ऑडियो में इस्तेमाल किया गया पूरा भाषण भी मिला.
20 नवंबर 1930 को द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की पांचवीं बैठक में डॉ अंबेडकर ने निम्न वर्गों के लिए राजनीतिक शक्ति की आवश्यकता के बारे में बात की थी. पूरा भाषण पेज 529-535 पर देखा जा सकता है.
पूरा भाषण पृष्ठ 529-535 पर पाया जा सकता है.
(सोर्स: वेबसाइट/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक बायोपिक का ऑडियो क्लिप इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह डॉ. बीआर अंबेडकर के असली भाषण की रिकॉर्डिंग है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)