
advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें मैदान में बड़ी संख्या में हवन कुंड दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारी का है.
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - 'इन 25000 हजार हवन कुंडो से होगा "राम मंदिर"🛕 का उद्घाटन...❣️👏 जय श्री राम 🙏'
क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं दिसंबर 2023 में वाराणसी के स्वर्वेद मंदिर में हुए यज्ञ के लिए बनाए गए 25 हजार हवन कुंडों का है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया ऐसा कोई विजुअल नहीं मिला, जिसमें हजारों की संख्या में हवन कुंड दिखाए गए हों.
वायरल वीडियो मे 25 हजार हवान कुंड का जिक्र है, हमने इससे जुड़े कीवर्ड यूट्यूब पर सर्च किए, तो 16 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया एक ब्लॉग हमें मिला. ये ब्लॉग उसी जगह का था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के टाइटल में इसे बनारस के स्वर्वेद महामंदिर धाम का बताया गया है.
वाराणसी में हुए यज्ञ की तैयारियों के बताए गए इस वीडियो में हमें ऐसी कई चीजें दिखीं, जो वायरल वीडियो से मेल खाती हैं.
वायरल वीडियो और ब्लॉग में हमें कई समानताएं मिलीं
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/यूट्यूब
वायरल वीडियो और ब्लॉग में हमें कई समानताएं मिलीं
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/यूट्यूब
वायरल वीडियो और ब्लॉग में हमें कई समानताएं मिलीं
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/यूट्यूब
दिसंबर 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई कि बनारस के र्वेद महामंदिर धाम उमरहां में संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव पर 25 हजार कुंडों का महायज्ञ आयोजित किया गया. इस यज्ञ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
कई यूट्यूब चैनलों पर बनारस के 25 हजार हवन कुंड से जुड़ी विजुअल हमें मिले.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि वायरल वीडियो अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बनाए गए 25 हजार हवन कुंडों का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)