advertisement
एंकर अंजना ओम कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) इस बात के लिए माफी मांगती दिख रही हैं कि उन्होंने आम आदमी की आवाज नहीं उठाई.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
सच क्या है ? : वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. असली वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जिसमें अंजना ओम कश्यप बिहार की सराहना करती दिख रही हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें 'bihar_vibes' नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
4 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था ''बिहार से लेकर अपने सपनों को पूरा करने तक की मेरी यात्रा अंजना ओम कश्यप'' (हिंदी अनुवाद)
इस वीडियो में एकर को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में हैं.
ओरिजनल वीडियो की खोज : टीम वेबकूफ को कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर वायरल क्लिप का ओरिजनल वीडियो मिला. ये वीडियो अंजना ओम कश्यप नाम के चैनल पर अपलोड किया गया था. हालांकि, ये अंजना का आधिकारिक चैनल नहीं है.
ये वीडियो 17 अक्टूबर 2023 को अपलोड हुआ था, जिसमें अंजना ओम कश्यप अपने करियर की यात्रा के बारे में बता रही हैं. साथ ही बिहार राज्य की सराहना कर रही हैं.
विजुअल्स की तुलना : हमने वायरल हो रहे वीडियो की तुलना इस ओरिजनल वीडियो से की. इससे सामने आया कि वीडियो के साथ AI के जरिए छेड़छाड़ की गई है.
(सोर्स: YouTube/Screenshot/Altered by The Quint)
AI पहचानने वाले टूल के नतीजे : हमने वीडियो को AI पहचानने वाले टूल Contrails पर चेक किया. नतीजों में सामने आया कि वीडियो को साफतौर पर AI के जरिए बदला गया है.
टूल ने ये भी बताया कि वीडियो के ऑडियो से भी छेड़छाड़ की गई है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, एंकर अंजना ओम कश्यप जिस वीडियो में लोगों से माफी मांगती दिख रही हैं, वो असली नहीं AI से बना है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)