advertisement
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भव्य मूर्ति की एक फोटो वायरल है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश की ये मूर्ति उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में बनाई जा रही है.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम
क्या है सच ? : वायरल फोटो असली नहीं बल्कि AI से बनी है. लखनऊ में अखिलेश की भव्य प्रतिमा बनने का दावा भी भ्रामक है. रिपोर्ट लिखे जाने तक ऐसी कोई आधिकारिक सूचना मौजूद नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें किसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या अन्य सोर्स पर ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली.
ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि लखनऊ में अखिलेश यादव की एक भव्य प्रतिमा बनाई जा रही है.
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हमें ये फोटो नहीं मिली.
जब फोटो किसी विश्वसनीय सोर्स पर नहीं मिली, तो हमने AI पहचानने वाले टूल Hive Moderation पर इसे चेक किया.
नतीजे में सामने आया कि फोटो के AI से बने की संभावना 99.9% है.
Hive Moderation के नतीजे
सोर्स:: Hive Moderation
निष्कर्ष : AI से बनी अखिलेश यादव की मूर्ति की फोटो को असली बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )