Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बीजेपी-शिवसेना में 'थप्पड़ वॉर', किसकी जीत किसकी हार

बीजेपी-शिवसेना में 'थप्पड़ वॉर', किसकी जीत किसकी हार

बीजेपी ने अब उद्धव ठाकरे के विवादित बयान को लेकर मुकदमें की तैयारी कर ली है

ऋत्विक भालेकर
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी और शिवसेना में मचा घमासान</p></div>
i

बीजेपी और शिवसेना में मचा घमासान

(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू थप्पड़ वॉर की गूंज अब यूपी तक पहुंच गई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'गाल के नीचे थप्पड़ मारने' वाले बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई थी, वहीं अब उद्धव ठाकरे के खिलाफ यूपी में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देने के मामले में ये शिकायत हुई है. हालांकि अब तक इस ऑनलाइन शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया है.

उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में बताया गया है कि एक रैली के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें 'चप्पल से मारने' की बात कही गई थी.

महाराष्ट्र में राणे पर हुए घमासान के बाद कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणे को 17 सितंबर तक राहत दी है. कोर्ट की अगली सुनवाई तक उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. इससे पहले महाड़ में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें जमानत देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी उचित थी, लेकिन पुलिस हिरासत में आरोपी को सौंपना जरूरी नहीं था. इसके बाद उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.

अदालत ने जमानत देते हुए कुछ शर्तें लगाईं और कहा कि मामले की जांच के लिए 31 अगस्त और 13 सितंबर को थाने में उन्हें मौजूद रहना होगा. साथ ही कोर्ट ने हिदायत दी है कि भविष्य में वो इस तरह के विवादित बयान देने से बचे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसीलिए राणे जमानत मिलने के बाद फिर अपने तीखे तेवर में नजर आए. राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ने दिए विवादित बयानों की सूची पढ़ डाली. जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किए बयान का भी जिक्र था.

इसके अलावा राणे ने उद्धव के विधानसभा में दिए गए भाषण में अमित शाह पर किये बयान की भी याद दिलाई. उद्धव ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर बंद कमरे में हुईं बातचीत को निर्लज्जता से बाहर आकर नकार दिया था. भले ही ये असंसदीय है लेकिन फिर भी इसका जान-बूझकर प्रयोग कर रहा हूं.

साथ ही शिवसेना भवन की तरफ टेढ़ी नजर से देखने वालों के मुंह तोड़ने का बयान भी उद्धव ने दिया था. जिसपर राणे ने सवाल उठाया कि क्या इन बयानों पर मामले दर्ज नहीं होने चाहिए. इसका साफ मतलब है कि आनेवाले दिनों में बीजेपी अब जगह-जगह उद्धव के खिलाफ मामले दर्ज कराने की तैयारी में है.

Published: 26 Aug 2021,06:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT