Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी: कर्ज में डूबे आंध्रा के 4 लोगों की सुसाइड करने से मौत, नोट बरामद

वाराणसी: कर्ज में डूबे आंध्रा के 4 लोगों की सुसाइड करने से मौत, नोट बरामद

Varanasi Mass Suicide: घटनास्थल से पुलिस को तेलुगु भाषा में लिखा हुआ है एक नोट भी बरामद हुआ है.

चंदन पांडे
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>वाराणसी: कर्ज में डूबे आंध्रा के 4 लोगों की आत्महत्या करने से मौत, सुसाइड नोट बरामद</p></div>
i

वाराणसी: कर्ज में डूबे आंध्रा के 4 लोगों की आत्महत्या करने से मौत, सुसाइड नोट बरामद

(फोटो एक्ससे बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

UP: आर्थिक तंगी से जूझ रहे आंध्र प्रदेश निवासी एक परिवार की गुरुवार (7 दिसंबर) को सुसाइड करने से मौत हो गई. मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) स्थित के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित लॉज का है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को तेलुगु भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कैलाश भवन लॉज की तीसरी मंजिल का कमरा 6 दिसंबर को चेक आउट होना था लेकिन चेक आउट नहीं हुआ. गुरुवार, 7 दिसंबर को सफाई करने गई महिला ने दरवाजा खटखाया लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने मैनेजर को जानकारी दी. खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में रुके चार लोग फंदे से झूल रहे थे.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम

(फोटो एक्ससे बॉय क्विंट हिंदी)

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई. कमरे के अंदर का नजारा देखकर लॉज कर्मचारियों के पांव तले जमीन खिसक गई. कमरे में नायलॉन की रस्सी के सहारे चार लोग फंदे से लटके हुए थे. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया

(फोटो एक्ससे बॉय क्विंट हिंदी)

आंध्र प्रदेश निवासी चार लोगों की मौत

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि मृतक चारों लोग आंध्रा प्रदेश के रहने वाले हैं. मां-बाप और दो बेटों की मौत हुई है. मृतकों में कोण्डा बाबु (50), लावन्या (45), राजेश (25), जयराज (23) है. ये सभी धर्मामुड़म् स्ट्रीट मण्डापेटा जिला -ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं.

जांच करती हुई पुलिस टीम

(फोटो एक्ससे बॉय क्विंट हिंदी)

पुलिस को उनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उनके नाम पता कि जानकारी हुई है. यह परिवार बीते 3 दिसंबर को वाराणसी के उक्त लॉज में पहुंचे थे और 6 दिसंबर को कमरा खाली करने की बात कही थी.
मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी

मुथा अशोक जैन

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पैसे की समस्या बनी काल

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के अनुसार, मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तेलुगु में लिखा है कि पैसे की तंगी दो महीने से समस्या बनी थी, अब पैसा समाप्त हो गया है. पैसे का विवाद आंध्रा में चल रहा था. परिवार कई जगहों पर रुकते हुए तीन दिसंबर को काशी पहुंचा था.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT