Valentine's Day: UP-बिहार वाला प्यार Vs दिल्ली वालों का लव

Valentines day: इस वीडियो में अलग अलग शहर, गांव और कस्बों में प्यार के किस्सों के बारे में बात की गई है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Valentines Day 2023: क्या आप को कभी किसी से प्यार हुआ है?</p></div>
i

Valentines Day 2023: क्या आप को कभी किसी से प्यार हुआ है?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Valentines Day 2023: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. प्यार को सेलिब्रेट करने का मौका वैलेंटाइन डे आ गया है, जिसका कपल को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी चाहत होती है कि वो किसी न किसी तरह अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए बेहतर से बेहतर गिफ्ट दें ताकि उसे जिंदगी भर याद रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो में अलग अलग शहर, गांव और कस्बों में प्यार के किस्सों के बारे में बात की गई है. साथ ही एक ऐसी जगह तलाशने पर बात हुई है, जहां कपल को परेशान करने वाला न तो कानून हो, न ही कोई जानने वाला या न ही कोई बजरंग दल वाला हो.

वैसे तो प्यार करने की राह में कई संघर्षों का सामना करना पड़ता है, हर प्यार की अपनी एक कहानी होती हैं. गांव और कस्बों में प्यार करने वाले आजकल सोशल मीडिया पर तो चैट कर लेते हैं, लेकिन बात जब मिलने की हो तो वो नहीं हो पाता. छोटी जगह पर रहने वालों के साथ ये समस्या है कि अगर वे किसी ढाबे, नदी किनारे या जहां भी मिलना चाहते हो वहां उन्हें जानने वाला कोई न कोई तो मिल ही जाता है.

शहरों में प्यार करने वाले अपनी अलग ही दास्तां बताते हैं. वे कहते हैं जो लड़के उन्हें खुश करने के लिए लेटर लिखते हैं उसमें एक से ज्यादा लड़कों की मेहनत होती है, जैसे लेटर लिखने का आइडिया कोई और देता है, क्या लिखना है, ये कोई और बताता है, लिखता कोई और ही है, और देने वाले का इसमें कोई योगदान नहीं होता.

इस वीडियो में पांच लोग अपने अपने क्षेत्र की कहानियां बता रहे हैं, इनके राज्य भले ही अलग हैं लेकिन इन पांचों का डर एक ही है...देखिए वीडियो.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT