Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: बाराबंकी में बारिश से बिगड़े हालात, टापू बने घर- लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

UP: बाराबंकी में बारिश से बिगड़े हालात, टापू बने घर- लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

Rain in UP: बारिश के कारण स्थिति खराब हो गयी है. ऐसे में प्रशासन रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: बाराबंकी में बारिश से बिगड़े हालात, टापू बने घर-लोग फंसे, रेस्क्यू जारी </p></div>
i

UP: बाराबंकी में बारिश से बिगड़े हालात, टापू बने घर-लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश (Rain in UP) से हाल बेहाल है. बाराबंकी में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गांव से लेकर शहर तक जलजमाव हो गया है. जलभराव के कारण शहर में सैंकड़ों घर टापू में तब्दील हो गए हैं, जहां से लोगों को पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटी है.

बाराबंकी शहर में सैंकड़ों घर टापू में तब्दील 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

शहर के घंटाघर मोहल्ले में जमुरिया नाले में आए उफान के बाद कई घरों में पानी घुस गया. यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. घर के पास भारी जलभराव के चलते परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

रेस्क्यू टीम सुरक्षित बच्चे को बाहर निकालते हुए

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पिछले दो दिनों से घर में फंसे एक ही परिवार के आठ सदस्यों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है. इसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे.

बाराबंकी पुलिस ने एक परिवार के आठ सदस्यों को किया रेस्क्यू

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मोहम्मद एयाज समेत उनके परिवार को बाराबंकी पुलिस ने सुरक्षित निकाला है. सुरक्षित बाहर निकलने की खुशी एयाज के चेहरे पर साफ नजर आई. वे कहते हैं...

मां समेत परिवार के आठ लोग फंसे थे. बाराबंकी पुलिस ने बाहर निकाला, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद है.
मो. एयाज

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूल बंद करने का आदेश

बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. बारिश के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया.

कॉलोनियों में घुसा पानी, गाड़ियां डूबी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

कुछ ऐसा ही हाल, मुरादाबाद और फिरोजाबाद का है. यहां भारी बारिश के कारण NH की सड़क ही धंस गई. पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़क से लेकर खेत सब जगह बारिश का पानी घुस गया है. किसानों की मिर्च, धान और बाजरा की सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं.

बाराबंकी में लोगों को रेस्क्यू करती पुलिस

(फोटो: क्विंट हिंदी)

31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इधर, मौसम विभाग ने सोमवार (11 सितंबर) को लखनऊ, बाराबंकी समेत 31 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोन बना है, इस कारण अगले 7 दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT