Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: उज्जैन में दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने मुस्लिम युवक को पीटा, छेड़छाड़ का आरोप

MP: उज्जैन में दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने मुस्लिम युवक को पीटा, छेड़छाड़ का आरोप

Ujjain News: दुकानदार राजा वकार मलिक का कहना है कि वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है.

क्‍व‍िंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>उज्जैन: दुर्गा वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने की मुस्लिम युवक की पिटाई, छेड़छाड़ का आरोप</p></div>
i

उज्जैन: दुर्गा वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने की मुस्लिम युवक की पिटाई, छेड़छाड़ का आरोप

(वीडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे एक पुस्तक मेले में अहमदिया मुस्लिम युवक को पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुक फेयर दशहरा मैदान में चल रहा था, जहां दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने युवक को पीटा.

युवक पर आरोप है कि उसने बुक फेयर में धार्मिक पुस्तक का स्टाल लगाया हुआ था और पर्चे बांट रहा था. इतना ही नहीं, युवक पर महिलाओं और युवतियों का मोबाइल नंबर लेने और एक महिला का हाथ पकड़कर छेड़खानी का भी आरोप है.

क्या है पूरा मामला?

उज्जैन के दशहरा मैदान पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास नई दिल्ली जिला प्रशासन, विक्रम विश्वविद्यालय और महिर्ष परणी विश्वविद्यालय संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया जा रहा है.

रविवार ( 3 अगस्त) देर शाम को मेले में अहमदिया मुस्लिम समुदाय भारत के संचालक नाम से दुकान नंबर 14 पर पुस्तक बेच रहा था. इस दौरान दुर्गा वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक रजा वकार सलीम, युवती और महिलाओं के नंबर रजिस्टर पर एंट्री कर रहा था जबकि युवकों को विजिटिंग कार्ड देकर संपर्क करने का कह रह था.

एफआईआर की प्रति

एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी

महिलाओं ने दुकानदार की पिटाई की

इस पर विश्व हिंदू परिषद की उपाध्यक्ष ऋतु कपूर और अन्य महिलाओं ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी ओर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने FIR में लिखवाया है कि

किताब दिखाने के बहाने सलीम ने मेरा हाथ बुरी नीयत से पकड़ा, जिस पर मैंने विराम सलीम को मारा और चिल्लाई. इतने में ऋतु कपूर वहां आ गईं.उन्हें आता देख सलीम मुझसे बोला कि तुमने हाथ पकड़ने की बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा. फिर सलीम वहां से भाग गया.
FIR में लिखी शिकायत

महिलाओं ने क्या आरोप लगाये?

जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि युवक तृतीय विश्व युद्ध के संबंध में जमाअत अहमीदिया को चेतावनी नाम से पर्चा बांट रहा था, जिसमें लिखा है कि हर ओर व्याकुलता और बेचैनी फैली हुई है, अर्थात् विश्व के कुछ भू भागों में छोटे स्तर पर युद्ध आरम्भ हो चुके हैं, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में विश्व की महाशक्तियां शांति स्थापित करने के बहाने हस्तक्षेप कर रही है. एक और विश्व युद्ध की नींव रखी जा चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब से आया था दुकानदार

दुकानदार राजा वकार मलिक का कहना है कि वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, और राष्ट्रीय पुस्तक मेले में शॉप लगाने के लिए ग्वालियर स्थित अहमदिया मुस्लिम समुदाय भारत के मिशनरी कार्यलय से यंहा आया है.

माधव नगर सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है और जांच की है रही है. दुकान संचालक के बारे में जानकारी कथित तौर पर बताई जा रही है, अगर किसी प्रकार की गलत सूचना मिलती है तो कार्रवाई होगी.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT