Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: सलमान की ‘जेलयात्रा’, RBI ला सकता है डिजिटल करेंसी

QExpress: सलमान की ‘जेलयात्रा’, RBI ला सकता है डिजिटल करेंसी

जानिए गुरुवार दिन की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
जानिए दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट
i
जानिए दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

काले हिरण के शिकार से लेकर सलमान की ‘जेलयात्रा’ तक,हर सवाल का जवाब

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 1998 के काले हिरन के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की एक कोर्ट ने 5 साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार दूसरे आरोपी सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया. सलमान खान को प्रतिबंधित लुप्तप्राय प्रजाति के दो काले हिरनों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया है.

पूरी खबर पढ़ें.

रिजर्व बैंक ला सकता है डिजिटल करेंसी, दूसरी वर्चुअल करेंसी बैन

रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को सिस्टम से बाहर कर देगा और अपनी खुद डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी कर रहा है.

आरबीआई ने डिजिटल करेंसी लाने के लिए बाकायदा कमेटी बना दी है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुमकिन है रिजर्व बैंक ही पेपर करेंसी की तरह डिजिटल करेंसी भी जारी करे.

रिजर्व बैंक के मुताबिक अब तक लोगों को वर्चुअल करेंसी के जोखिम पर आगाह किया जा रहा था पर अब एक्शन का वक्त आ गया है.

पूरी खबर पढ़ें.

फेसबुक पर 8.7 करोड़ यूजर्स का निजी डेटा लीक, भारतीय भी शामिल

ब्रिटेन डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ ने सिर्फ 5 करोड़ लोगों का नहीं बल्कि 8 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स का निजी डेटा गलत तरीके से हासिल किया था. ये बात खुद फेसबुक ने कुबूल लिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्वीकार किया कि कैंब्रिज एनालिटिका ने आठ करोड़ 70 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के निजी डाटा का गलत इस्तेमाल किया है.

फेसबुक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर माइक स्क्रोपर ने सोशल नेटवर्क के यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी टूल लागू करने की घोषणा करते हुए एक बयान में यह जानकारी दी.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CWG 2018: भारत की शानदार शुरुआत, चानू को मिला गोल्ड मेडल

ऑस्ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज धमाकेदार रहा. भारत ने वेटलिफ्टिंग ने पहला मेडल हासिल कर लिया है. 56 किलोग्राम वर्ग मेें भारत के पी. गुरुराजा ने सिल्‍वर मेडल जीता.

वहीं वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तीन रिकॉर्ड बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

पूरी खबर पढ़ें.

मनमोहन सिंह वाले अंदाज में दिख रहे हैं अनुपम खेर

अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनका लुक कैसा होगा, ये अब राज की बात नहीं रह गई है. पोस्टर में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे नजर आ रहे हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म में अनुपम खेर का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पूरी खबर पढ़ें.

20वें दिन भी संसद में नहीं हुआ काम, सोनिया और राहुल का प्रदर्शन

बैंक घोटाले, एससी/ एसटी आरक्षण और अविश्वास प्रस्ताव जैसे मामलों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों ने संसद भवन के बाहर भी विरोध शुरू कर दिया है. तमाम विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन के बहार आकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए.

पूरी खबर पढ़ें.

Published: 05 Apr 2018,08:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT