Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Swara Bhaskar के पति कौन हैं? CAA प्रदर्शन के बाद SP में आए फहाद अहमद

Swara Bhaskar के पति कौन हैं? CAA प्रदर्शन के बाद SP में आए फहाद अहमद

Swara Bhaskar Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर कर बताया कैसे मिले फहाद?

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Swara Bhaskar के पति कौन हैं? CAA प्रदर्शन के बाद SP में आए फहाद अहमद</p></div>
i

Swara Bhaskar के पति कौन हैं? CAA प्रदर्शन के बाद SP में आए फहाद अहमद

(Photo- ScreenShort)

advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Wedding) ने शादी रचा ली है. स्वरा ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर फहाद अहमद कौन हैं, जिनसे स्वरा भास्कर ने शादी रचाई है. तो आइए जानते हैं.

कौन हैं फहाद अहमद?

स्वरा भास्कर से शादी रचाने वाले फहद अहमद एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं.

  • फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं.

  • फरवरी 1992 को जन्में फहद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से पढ़ाई की है.

  • उन्होंने एमफिल टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस से की है. यहीं से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.

  • टाटा इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के दौरान फहाद अहमद छात्र संघ के महासचिव चुने गए और 2017 से 18 तक इस पद पर रहे.

  • फहाद अहमद यहीं से अभी पीएचडी भी कर रहे हैं.

फहाद अहमद मूल रूप से यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. उनके पिता भी समाजवादी पार्टी के लोकल नेता हैं. लेकिन, जब फहाद ने मुंबई का रूख किया तो वो वहीं की राजनीति करने लगे. फहाद को मुंबई में CAA प्रोटेस्ट को ऑर्गनाइज कराने का सबसे बड़ा श्रेय भी जाता है. इन्हीं की देख रेख में मुंबई में CAA प्रोटेस्ट हुआ था.

स्वरा ने वीडियो शेयर कर बताया कैसे मिले फहद?

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें स्वरा और फहाद को प्रोटेस्ट करते देखा जा सकता है. स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को आमंत्रित किया था. जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.

स्वरा वीडियो में बता रही हैं कि दोनों के बीच साल 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान पहले जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती और बाद में यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और बात शादी तक आ पहुंची.

वीडियो के कैप्शन में स्वरा भास्कर ने अपने दिल की बात लिखी है. स्वरा ने लिखा कि "कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके एकदम नजदीक होती हैं और यह आपके पास हैं, इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले. फहद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो. दिल में उथल-पुथल है, पर यह सिर्फ तुम्हारा है."

वहीं, फहाद ने स्वरा के वीडियो को ट्विटर पर री-पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- मैं नहीं जानता था कि तुम्हारे दिल की यह उथल-पुछल इतनी खूबसूरत हो सकती है. मेरा हाथ थामने के लिए तुम्हारा शुक्रिया लव, स्वरा भास्कर.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT