advertisement
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मुंबई (Mumbai) से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर रेलवे स्टेशन (Palghar Railway Station) के पास हुई. ट्रेन जयपुर (Jaipur) से मुंबई जा रही थी. जवान की पहचान चेतन चौधनरी (Chetan Chaudhary) के रूप में हुई, जिसने अपने स्वचालित हथियार से गोली चलाई, जिससे एक अन्य RPF जवान ASI टीका राम की मौत हो गई. गोलीबारी की घटना में तीन नागरिकों की भी मौत हुई है.
वेस्ट रेलवे ने कहा है...
RPF ने बयान जारी कर कहा कि जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में ASI सहित चार लोगों जी जान गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है.
खबर लिखे जाने तक ट्रेन बोरीवली स्टेशन पहुंच गई थी और घायलों को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया था. सीनियर ऑफिसर घटनास्थल पर जा रहे थे.
पश्चिम रेलवे ने मृतक ASI टीकाराम मीना के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी है. रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये दिए जाएंगे.
आरोपी आरपीएफ चेतन चौधरी के रिश्तेदार (ताऊ) ने कहा कि
चेतन चौधरी के चाचा मुकेश बाबू ने कहा कि चेतन का इस गांव में आना-जाना नहीं, उनकी शिक्षा उसके पिता के रतलाम में हुई है. मुझे इस घटना की जानकारी खबरों जरिए मिली है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार घटना में जान गंवाने वाले एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के श्यामपुरा के रहने वाले थे. वो अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.
श्यामपुरा गांव के पूर्व सरपंच रामधन मीणा ने कहा कि टीकाराम के पिता का नाम रामकरण मीणा है. टीकाराम इकलौता बेटा था. वह अगले 6 महीने में रिटायर होने वाले थे. उनकी मां भूरी देवी, पत्नी बर्फी देवी, एक बेटा और बेटी हैं. बेटे का नाम दिलकुश मीणा है. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बेटी पूजा की शादी हो चुकी है.
पश्चिम रेलवे ने एक बयान जारी कर परिवार को मुआवजा देने का एलान किया है. इसमें कहा गया कि