advertisement
RJD के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव (Lalu Yadav) बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. चार्जशीट में तेजस्वी का नाम आने से लेकर महाराष्ट्र में NCP में फूट तक लालू ने पुराने अंदाज में अपनी बातें रखीं और बीजेपी को नसीहत भी दे डाली कि जब वे सत्ता में नहीं होंगे तब क्या होगा.
स्थपना दिवस के मौके पर पटना RJD ऑफिस में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. लालू के स्वागत के लिए घोड़े और गाजे-बाजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य कार्यकर्ता खड़े थे.
पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने RJD के ध्वज को फहराया और सलामी दी. अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा,
तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, "आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा. आज जिसको जो मन में आए वो करे. मुकदमा करना है तो वो भी करें, लेकिन जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, ये भी आप सोच लीजिए. हम लोग अब डरने वाले नहीं हैं. हमलोग सबचीज बढ़िया से सीख लिए हैं. इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. RJD के लोग हर समय आगे थे तो आगे रहेंगे."
लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल. (आपका क्या हाल होगा, नरेंद्र मोदी सोच लीजिए). मुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो, सिर्फ यही हो रहा है. 2024 में उखाड़ फेकेंगे.
लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. लालू यादव ने कहा, "हमने विपक्षी एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाई थी. हम लोग एकजुट हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है. आज विधायक खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है, लेकिन ये चीज बिहार में नहीं होने वाला."
जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को की थी. अपने 27 वर्षो में RJD ने कई उतार चढ़ाव देखे. मौजूदा समय में RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है.
(इनपुट: महीप राज)