Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD स्थापना दिवस: BJP पर बरसे लालू यादव, "जब सत्ता में नहीं होंगे तब क्या होगा"

RJD स्थापना दिवस: BJP पर बरसे लालू यादव, "जब सत्ता में नहीं होंगे तब क्या होगा"

Lalu Yadav Speech | लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>RJD स्थापना दिवस: BJP पर बरसे लालू- भाईचारा खत्म किया जा रहा, संविधान खतरे में</strong></p></div>
i

RJD स्थापना दिवस: BJP पर बरसे लालू- भाईचारा खत्म किया जा रहा, संविधान खतरे में

(फोटो- PTI)

advertisement

RJD के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव (Lalu Yadav) बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. चार्जशीट में तेजस्वी का नाम आने से लेकर महाराष्ट्र में NCP में फूट तक लालू ने पुराने अंदाज में अपनी बातें रखीं और बीजेपी को नसीहत भी दे डाली कि जब वे सत्ता में नहीं होंगे तब क्या होगा.

स्थपना दिवस के मौके पर पटना RJD ऑफिस में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. लालू के स्वागत के लिए घोड़े और गाजे-बाजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य कार्यकर्ता खड़े थे.

पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने RJD के ध्वज को फहराया और सलामी दी. अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा,

हमारे भाईचारा को रौंदा जा रहा है. प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफरत फैलाया जा रहा है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है. आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है. आज पार्टी का 27वां स्थापना दिवस है. आज पार्टी अपने सभी नेताओं को याद करती है. आज देश में संविधान खतरे में हैं.
लालू प्रसाद यादव , RJD सुप्रीमो

तेजस्वी के ऊपर दर्ज चार्जशीट पर बीजेपी को नसीहत

तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, "आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा. आज जिसको जो मन में आए वो करे. मुकदमा करना है तो वो भी करें, लेकिन जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, ये भी आप सोच लीजिए. हम लोग अब डरने वाले नहीं हैं. हमलोग सबचीज बढ़िया से सीख लिए हैं. इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. RJD के लोग हर समय आगे थे तो आगे रहेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल. (आपका क्या हाल होगा, नरेंद्र मोदी सोच लीजिए). मुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो, सिर्फ यही हो रहा है. 2024 में उखाड़ फेकेंगे.

एनसीपी में टूट पर भी बोले लालू

लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. लालू यादव ने कहा, "हमने विपक्षी एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाई थी. हम लोग एकजुट हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है. आज विधायक खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है, लेकिन ये चीज बिहार में नहीं होने वाला."

जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को की थी. अपने 27 वर्षो में RJD ने कई उतार चढ़ाव देखे. मौजूदा समय में RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है.

(इनपुट: महीप राज)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT