Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Condom ऐड बैन पर ‘भोली पंजाबन’ की ये तीखी मिर्ची बहुत जोर से लगेगी

Condom ऐड बैन पर ‘भोली पंजाबन’ की ये तीखी मिर्ची बहुत जोर से लगेगी

कंडोम ऐड बैन पर द क्विंट ने फुकरे रिटर्न्स की भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) से जानी उनकी राय.

सुरेश मैथ्यू
वीडियो
Updated:
Condom ऐड बैन पर क्या कहती हैं ‘भोली पंजाबन’, ऋचा चड्ढा
i
Condom ऐड बैन पर क्या कहती हैं ‘भोली पंजाबन’, ऋचा चड्ढा
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फुकरे रिटर्न्स को काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. यही वजह है कि पूरी स्टारकास्ट फिल्म की सक्सेस पार्टी में बिजी है. इस बीच, द क्विंट की टीम पहुंची 'भोली पंजाबन' यानी ऋचा चड्ढा से मिलने. हमने कॉन्डोम ऐड के टाइमिंग बैन पर उनसे राय जानने की कोशिश की. हालांकि, अगर आप उनकी राय सुनेंगे तो आपको मर्ची जरूर लगेगी. तो देखिए सरकार के इस फैसले पर क्या कहना है 'भोली पंजाबन' का.

कंडोम विज्ञापनों पर क्यों लगी है रोक?

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि अब कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किए जा सकेंगे. टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी कर मंत्रालय ने कहा कि कंडोम के विज्ञापन बच्चों के देखने लायक नहीं हैं, उनका प्रसारण नहीं किया जाए.

सरकार ने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं, इसलिए इनका प्रसारण देर रात ही किया जा सकेगा.

सरकार ने कहा कि यह फैसला उन नियमों पर आधारित है जिनके मुताबिक, 'कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालता हो और गलत बातों में उनकी रुचि पैदा करता हो' उसे इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. इस पर वह नियम भी लागू है, जिसके तहत "अशिष्ट, अश्लील, विचारोत्तेजक, घृणित या आक्रामक विषयों" को प्रतिबंधित किया जा सकता है.

सरकार की ये एडवाइजरी तब आई, जब इस महीने की शुरुआत में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने मंत्रालय को ऐसे विज्ञापनों और उनके समय को लेकर एक्शन लेने की मांग की थी.

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने हाल ही में फैसला लिया था कि जल्द ही कंडोम के विज्ञापनों को सिर्फ रात में टेलिकास्ट किया जाएगा. ये फैसला सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन के खिलाफ हुई शिकायत के बाद लिया गया था.

Published: 14 Dec 2017,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT