Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की रस्में शुरू, फिल्म चुप का क्या है हाल?

Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की रस्में शुरू, फिल्म चुप का क्या है हाल?

Richa Chadha Ali Fazal marriage: अली फजल और ऋचा चड्ढा एक दूसरे से पहली बार साल 2012 में फिल्म फुकरे के शूट मिले थे.

फैजान अहमद
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की रस्में शुरू, फिल्म चुप का क्या हाल हुआ?</p></div>
i

Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की रस्में शुरू, फिल्म चुप का क्या हाल हुआ?

(फोटो- altered by Quint)  

advertisement

अनोखे अंदाज में फुकरे के जफर भाई यानी अली फजल (Ali Fazal) और भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपनी शादी का ऐलान कर रहे हैं. खैर ऐलान हुए तो कई दिन हुए अब तो रस्मों का दौर शुरू हो चुका है. मेहंदी की तस्वीरें पोस्ट की जाने लगीं हैं . शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को 200 करोड़ की ठगी के मामले में पटियाला हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है.

क्या रणबीर और दीपिका अलग होने जा रहे हैं? करण जौहर (Karan Johar) को दूसरों की सेक्स लाइफ में इतना इंटरेस्ट क्यों है? इस पर खुद करण जौहर ने क्या कहा है, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान का पोस्टर वायरल क्यों? नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर प्राइम वीडियो पर क्या देखें?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली फजल और ऋचा चड्डा 06 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी दिल्ली में दिल्ली वाले अंदाज में होने जा रही है. शादी की रस्में 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद अपनी मेंहदी की तस्वीरें शेयर की हैं.

अली फजल और ऋचा चड्ढा एक दूसरे से पहली बार साल 2012 में फिल्म फुकरे के शूट पर मिले थे. 7 साल डेट करने के बाद आखिरकार 2019 में अली फजल ने ऋचा चड्डा को शादी के लिए प्रपोज किया, कोविड की वजह से दोनों की शादी टलती रही लेकिन अब 2022 में फाइनली इनकी शादी होने जा रही है.

जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पटियाला हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. ठग सुकेश मामले में FIR में ED ने जैकलीन का भी नाम शामिल किया था और उनसे दिल्ली पुलिस की  'इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग' कई बार पूछताछ कर चुकी है.

इंटरनेट पर अफवाह उड़ी की रणवीर सिंह और दीपिका अलग होने जा रहे है. उमैर संधू नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि रणवीर और दीपिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहीं से इस अफवाह की शुरुआत हुई, कुछ ने इसे सच माना तो कुछ ने इस यूजर की वाट लगाई लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने अपने और दीपिका के रिश्ते के बारे में कहा कि किसी की नजर न लगे और दीपिका की तारीफ की.. तो इन अफवाहों का कोई वजूद नहीं रह जाता.

बीते दिनों शाहरुख की एक शर्टलेस फोटो ने इंटरनेट पर तहलका सा मचा दिया. फैंस ने SRK की इस फोटो को जमकर शेयर किया क्योंकि इसमें SRK अपने abs को फ्लॉन्ट कर रहें हैं. यह फोटो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के प्रचार का हिस्सा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉफी विद करण सीजन 7 का अंत हो चुका है. इस मौके पर एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह दूसरों की सेक्स लाइफ में इतनी दिलचस्पी क्यों लेते हैं, तब करण जौहर ने कहा, "मेरी सेक्स लाइफ इनैक्टिव नहीं है लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में इतनी ज्यादा बातें क्यों करता हूं और मैं हमेशा दूसरे लोगों की सेक्स लाइफ के बारे में जानना चाहता हूं. यह शायद मेरी पर्सनाल्टी के साथ थोड़ी सी समस्या है और यह बस शो में बाहर आती है."

अब गॉसिप्स से निकलकर अगर फिल्मों की बात करें तो दुलक़ुएर सलमान और सनी देओल की फिल्म चुप ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पॉजिटिव रिव्यूज के साथ फिल्म ने 23 सितंबर को अच्छी शुरुआत की थी. इसकी कमाई अब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा से प्रभावित हो सकती है जो  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस फ्राइडे बिग रिलीज में फिलहाल सिर्फ विक्रम वेधा लिस्ट में है जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई चुप को सीधी टक्कर देगी.

OTT भी इस वीक आपको निराश नहीं करने वाला है इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ब्लॉन्ड, सोनी लिव पर कोबरा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर्म युद्ध और Zee5 पर बुलेट ट्रेन रिलीज हो चुका है.

नेटफ्लिक्स पर अगर आपने अब तक जामताड़ा और दिल्ली क्राइम का सीजन 2 नहीं देखा है तो जरूर देखिए और प्राइम वीडियो पर जूही चावला का हश हश नहीं देखा तो वो भी देखिए. बात OTT की चली है तो OTT को लेकर माधुरी दीक्षित ने क्विंट से खास बातचीत में क्या कहा यह भी आपको जरूर सुनना चाहिए.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT