पंजाब के मसोल में इतने घर क्यों पड़े हैं वीरान?

मसोल विकास के मामले में पंजाब के बाकी हिस्सों से कम से कम 60 साल पीछे है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब के एसएएस नगर जिले का मसोल गांव</p></div>
i

पंजाब के एसएएस नगर जिले का मसोल गांव

(फोटोः संदीप सिंह)

advertisement

पंजाब (Punjab) का मसोल शिवालिक पहाड़ियों का एक छोटा सा गांव मौसमी नदियों से घिरा हुआ है, जहां के लोग पंजाब सरकार से नाराज हैं, यह राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से सिर्फ 8 किमी दूर है, लेकिन विकास के मामले में यह पंजाब के बाकी हिस्सों से कम से कम 60 साल पीछे है.

हमारा गांव हरियाणा में होता तो अच्छा होता, पंजाब में हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है.
पंजाब के एसएएस नगर जिले के मसोल गांव के रहने वाले 58 वर्षीय तरसेम सिंह
सभी वोट मांगने आते हैं, लेकिन 10वीं तक स्कूल खोलने, डिस्पेंसरी खोलने या सड़क बनाने के बारे में कोई नहीं सोचता. हमारे बच्चे पंजाब में स्कूल जाने के लिए 8-10 किमी और हरियाणा में स्कूल जाने के लिए 8 किमी पैदल चलते हैं. वे घने जंगल और मौसमी नदियों से गुजरते हैं. मानसून के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं, क्योंकि नदी में बारिश का पानी भर जाता है.
पंजाब के एसएएस नगर जिले के मसोल गांव की रहने वाली 55 वर्षीय शिंदर कौर

पंजाब के एसएएस नगर जिले का मसोल गांव

(फोटोः संदीप सिंह)

मसोल बंजारा समुदाय के महज 300 लोगों का गांव है. इसमें 5 वीं कक्षा तक एक स्कूल है, कोई डिस्पेंसरी नहीं है, बिजली आती-जाती रहती है, बेरोजगारी और कनेक्टिविटी की समस्या है, क्योंकि स्कूलों में जाने या आसपास के शहरों में जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है.

गांववालों की जमीनों को धनी लोगों ने अपने लिए फॉर्म हाउस बनाने के लिए खरीदा था. अधिकांश ग्रामीण दिहाड़ी मजदूर हैं जो या तो इन फॉर्म हाउसों में काम करते हैं या मजदूरी के लिए चंडीगढ़ जाते हैं.

मसोल ने काफी पलायन देखा है

(फोटोः संदीप सिंह)

गांव के लोग नेताओं से काफी नाराज हैं उनका कहना है कि नेता हमसे वोट तो लेते हैं, लेकिन हमारे लिए कोई काम नहीं करते. मजबूर होकर लोग इस गांव के पलायन कर रहे हैं. मसोल में लाइन से ऐसी कई मकान हैं, जहां अब कोई नहीं रहता है, ये लगभग भूतिया शहर में बदल चुका है. गांव में बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है. स्थानीय लोगों ने बेहतर सुविधाओं की तलाश में यहां से जाकर कहीं और बसना ही बेहतर समझा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्विंट की टीम ने गांव का दौरा किया. जहां कभी सड़क थी, अब नाला बहता है और गांववालों को बहते पानी से होकर गुजरना पड़ता है. 14 साल के गोल्डी सिंह ने वह रास्ता दिखाया, जिससे बच्चे आमतौर पर स्कूल जाते हैं.

मेरा स्कूल यहां से 3-4 किलोमीटर दूर है. पानी अभी उतना नहीं है, बारिश के दौरान पूरी नदी में पानी भर जाता है,. फिर हमें पहाड़ियों से ट्रैक करके जाना पड़ता है.
पंजाब के एसएएस नगर जिले के मसोल गांव निवासी 11 वर्षीय गोल्डी सिंह

मसोल में जब भी बारिश होती है सड़कों और रास्तों पर पानी भर जाता है

(फोटोः संदीप सिंह)

बारिश के दिनों में मसोल में कई दिनों तक बिजली नहीं आती, सड़क किनारे पड़े बिजली के खंभे तक उखड़ जाते हैं.

हमें नियमित रूप से बिजली नहीं मिलती है. ये पोल अभी चार महीने पहले ही लगाए गए थे, लेकिन आंधी ने इन्हें उखाड़ फेंका. बिजली विभाग की ओर से कोई इन्हें ठीक करने नहीं आया.
पंजाब के एसएएस नगर जिले के मसोल गांव के निवासी तरसेम

मसोल का पुरातात्विक महत्व भी है, यहीं पर भारतीय और फ्रांसीसी वैज्ञानिकों की एक टीम को 26 लाख साल पुराने जीवाश्म मिले थे.

पीएमओ ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 150 एकड़ गांव की भूमि को सुरक्षात्मक क्षेत्र घोषित करने का निर्देश दिया था. लेकिन मसोल के लोगों और उसके 350 मतदाताओं के लिए कुछ नहीं किया गया. चुनाव आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मसोल में कुछ नहीं बदलता.

हम नर्क में जी रहे हैं, नेता सिर्फ हमारा वोट लेते हैं. लेकिन वे हमारे लिए कुछ नहीं करते.
मसोल गांव की रहने वाली शिंदर कौर

Published: 17 Feb 2022,01:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT