Home Hindi Videos पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा ‘असम को विकास की जरूरत है’
पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा ‘असम को विकास की जरूरत है’
असम में पीएम मोदी ने कहा- ‘'जिस प्रदेश से देश को 10 साल तक प्रधानमंत्री मिली वो असम इस कदर बेहाल है’’
द क्विंट
वीडियो
Published:
i
(फोटो: PTI)
null
✕
advertisement
असम दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान को उन्होंने जायज ठहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया भेजे जाने पर गांवों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं.
<p> मैं समझता था कि असम में कोई समस्या नहीं हो सकती है, क्योंकि यहां 15 बरस से एक पार्टी (कांग्रेस) की सरकार थी. साथ ही यहीं से आने वाले प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने 10 साल तक देश में शासन चलाया.</p>
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है.