Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MM Keeravani को अब मिला ऑस्कर, लेकिन उनके गीत दशकों से भारत का दिल जीतते आए हैं

MM Keeravani को अब मिला ऑस्कर, लेकिन उनके गीत दशकों से भारत का दिल जीतते आए हैं

Naatu-Naatu Wins Oscar: नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला, इसे MM Keeravani ने कंपोज किया.

क्‍व‍िंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>MM Keeravani को मिला ऑस्कर 2023</p></div>
i

MM Keeravani को मिला ऑस्कर 2023

(फोटो:ट्विटर)

advertisement

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतने के बाद हर तरफ एम एम कीरावनी (MM Keeravani) की चर्चा हो रही है. एम एम कीरावनी का पूरा नाम कोडुरी मारकाथमनी कीरावनी है. उनका जन्म 4 जुलाई, 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में हुआ. वो फिल्म संगीतकार, पार्श्व गायक और गीतकार हैं. उन्होंने साउथ भारतीय फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया है.

कीरावनी ने 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की

लगभग तीन दशकों के करियर में कीरावनी ने अलग-अलग भाषाओं में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है. कीरावनी ने अन्नमय्या, मगधीरा, बाहुबली जैसी सुपर हिट फिल्मों में संगीत दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जैसे- जख्म, जिस्म, पहेली और सुर के लिए भी गाने कंपोज किए हैं. कीरावनी ने 1980 के दशक के अंत में म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. 1990 में उन्हें 'मनसु ममता' फिल्म से पहचान मिली. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कीरावनी के नाम कई अवॉर्ड

अपनी धुनों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एम एम कीरावनी के अपने नाम कई अवॉर्ड्स भी किए हैं. 1997 की तेलुगू फिल्म 'अन्नमय्या' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इसके साथ ही वो आठ फिल्मफेयर पुरस्कार, 11 आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए हैं. उन्हें बाहुबली पार्ट-1 (2015) में दिए संगीत के लिए सैटर्न अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

इसके अलावा, कीरावनी को एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स, यूएसए, ऑस्टिन फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन, शिकागो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स, शिकागो इंडी क्रिटिक्स अवार्ड्स (CIC), जॉर्जिया फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (GAFCA), हवाई फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी सहित कई अन्य अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.

कीरावनी के इन हिंदी गानों ने हमेशा से दर्शकों ने गुनगुनाया है.

कीरावनी की पर्सनल लाइफ

कीरावनी 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली और एम एम श्रीलेखा के चचेरे भाई हैं. उनके पिता कोडुरी शिव शक्ति दत्ता एक गीतकार और पटकथा लेखक हैं, जबकि उनकी मां कल्याणी गायिका हैं. कीरावनी ने निर्माता श्रीवल्ली से शादी की है. उनका बेटा काल भैरव भी गायक है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT