advertisement
"जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं, तो कोई उन्हें देशद्रोही नहीं कहता. लेकिन जब मेरा वीडियो किसी पाकिस्तानी X हैंडल से शेयर हुआ, तो मुझे देशद्रोही करार दे दिया गया."
यह कहना भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का है. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे थे, जिसके बाद नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. नेहा पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप है.
नेहा की पोस्ट और वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं ने शेयर किए. पाकिस्तानी मीडिया PTI ने नेहा सिंह राठौड़ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है. उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल करेगी.'
इन्हीं सब बातों को लेकर क्विंट ने नेहा सिंह राठौर से बात की. नेहा ने कहा,
देशद्रोह के आरोप पर नेहा कहती हैं, "यह तय करने वाला कौन है? बीजेपी का आईटी सेल या मोदी के प्रशंसक? ऐसा ही मामला मेरे साथ यूपी में भी हुआ था, जब मैंने 'यूपी में का बा भाग 2' गाना गाया था. उस वक्त भी मुझ पर दो धर्मों के बीच विभाजन फैलाने का आरोप लगाया गया था."
पाकिस्तानी X हैंडल से वीडियो शेयर होने के सवाल पर नेहा कहती हैं,
राजनीति में शामिल होने पर सवाल पर क्विंट से नेहा ने कहा, "राजनीति से मेरी दूरी नहीं है लेकिन अभी मेरी उम्र राजनीति के लिहाज से बहुत कम है. अभी मैं चीजों को देख रही हूं, सीख रही हूं. बाद की बात बाद में देखेंगे. अभी मैं सिर्फ लोकगीत लिख रही हूं और गाना-गाना चाहती हूं."
क्या 'बिहार में का बा' का पार्ट-2 भी आएगा? इस पर नेहा ने जवाब दिया, "जरूर आएगा. मैं इस पर शोध कर रही हूं कि किन-किन मुद्दों पर काम करना चाहिए."