Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेहा सिंह राठौर Interview: क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सिंगर?

नेहा सिंह राठौर Interview: क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सिंगर?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे थे.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>लोक गायिका नेहा सिंह राठौरके खिलाफ कई FIR</p></div>
i

लोक गायिका नेहा सिंह राठौरके खिलाफ कई FIR

(फोटो - क्विंट हिंदी)

advertisement

"जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं, तो कोई उन्हें देशद्रोही नहीं कहता. लेकिन जब मेरा वीडियो किसी पाकिस्तानी X हैंडल से शेयर हुआ, तो मुझे देशद्रोही करार दे दिया गया."

यह कहना भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का है. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे थे, जिसके बाद नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. नेहा पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेहा की पोस्ट और वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं ने शेयर किए. पाकिस्तानी मीडिया PTI ने नेहा सिंह राठौड़ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है. उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल करेगी.'

इन्हीं सब बातों को लेकर क्विंट ने नेहा सिंह राठौर से बात की. नेहा ने कहा,

"सवाल पूछने, आलोचना करने या किसी चीज की जवाबदेही मांगने पर अगर मुझ पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो जाता है, तो यह कितना सही है, इसका जवाब मैं द क्विंट के दर्शकों पर छोड़ती हूं. मामला अदालत में चल रहा है, देखते हैं वहां से क्या फैसला आता है."

देशद्रोह के आरोप पर नेहा कहती हैं, "यह तय करने वाला कौन है? बीजेपी का आईटी सेल या मोदी के प्रशंसक? ऐसा ही मामला मेरे साथ यूपी में भी हुआ था, जब मैंने 'यूपी में का बा भाग 2' गाना गाया था. उस वक्त भी मुझ पर दो धर्मों के बीच विभाजन फैलाने का आरोप लगाया गया था."

नेहा पर पर अभय सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज करवायी है. नेहा पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. नेहा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं- 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. 

पाकिस्तानी X हैंडल से वीडियो शेयर होने के सवाल पर नेहा कहती हैं,

"ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिंदुस्तान का कोई वीडियो पाकिस्तान में चला हो या पाकिस्तान का कोई वीडियो हिंदुस्तान में न चला हो. भारत के नेताओं के बयान भी पाकिस्तानी हैंडल्स पर शेयर होते रहते हैं. जब अनुराग ठाकुर और शाहिद अफरीदी एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे, तब क्या उन्हें देशद्रोह का सर्टिफिकेट दिया गया? मेरा एक वीडियो वहां शेयर हो गया, तो मैं देशद्रोही हो गई?"

राजनीति में शामिल होने पर सवाल पर क्विंट से नेहा ने कहा, "राजनीति से मेरी दूरी नहीं है लेकिन अभी मेरी उम्र राजनीति के लिहाज से बहुत कम है. अभी मैं चीजों को देख रही हूं, सीख रही हूं. बाद की बात बाद में देखेंगे. अभी मैं सिर्फ लोकगीत लिख रही हूं और गाना-गाना चाहती हूं."

'बिहार में का बा' का पार्ट-2 बनेगा क्या?

क्या 'बिहार में का बा' का पार्ट-2 भी आएगा? इस पर नेहा ने जवाब दिया, "जरूर आएगा. मैं इस पर शोध कर रही हूं कि किन-किन मुद्दों पर काम करना चाहिए."

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT