समोसा बेचने वाले के बेटे ने JEE में हासिल की 64वीं रैंक

JEE में 64वीं रैंक लाने वाले हैदराबाद के वी मोहन अभ्यास के पिता समोसे बेचकर चलाते हैं घर का खर्चा

द क्विंट
वीडियो
Published:


जेईई एडवांस्ड में 64वीं रैंक हासिल करने वाले वी मोहन अभ्यास (फोटो: ANI)
i
जेईई एडवांस्ड में 64वीं रैंक हासिल करने वाले वी मोहन अभ्यास (फोटो: ANI)
null

advertisement

जेईई एडवांस्ड में हैदराबाद के वी मोहन अभ्यास ने 64वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता वी सुब्बा राव पिछले 13 सालों से समोसे बेचकर अपना घर का पालन पोषण कर रहे हैं. मोहन अब आगे आईआईटी मद्रास से फिजिक्स में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं.

17 साल के मोहन अभ्यास ने एग्जाम में 366 में से 310 नंबर हासिल किए हैं. मोहन एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते हैं.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT