10 चीजें जो मिर्जापुर के सीजन 3 में हो सकती हैं !

अगर आप अभी भी ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन अभी नहीं देख पाए हैं तो इस स्टोरी को मत पढ़िए!

दिव्या तलवार
वीडियो
Published:
(फोटो: सोशल मीडिया)
i
null
(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

अगर आप अभी भी 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन अभी नहीं देख पाए हैं तो इस स्टोरी को मत पढ़िए! इस स्टोरी में दूसरे सीजन के कई प्लॉट ट्विस्ट का खुलासा है और सीजन 3 के प्लॉट की भविष्यवाणी भी है. क्या आप तैयार हैं?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1. आया रे आया (नया) शागिर्द

अब जब अखंडानंद त्रिपाठी का वफादार साथी मकबूल खिलाफ हो गया है. शरद शुक्ला कालीन भैया का दाहिना हाथ बन जाएगा लेकिन सिर्फ बाद में धोखा देने के लिए.

2. 'गुड्डू + गोलू' vs 'बीना भाभी + कालीन भैया'

बीना को अभी पंसद है कि गुड्डू मिर्जापुर का 'अंतरिम' राजा बन जाए लेकिन आखिर कब तक?ऐसा लगता है कि आगे बीना, कालीन भैया के साथ मिल जाएगी. आखिरकार, उसे अपने बेटे को 'राजा' बनाना जो है!

3. छोटे त्यागी अभी जिंदा है!

छोटे-बड़े त्यागी में कौन जिंदा है, हल्का सस्पेंस छोड़ दिया गया है. इस शो में कुछ भी हो सकता है!सीजन-3 में शत्रुघ्न को और ज्यादा देखना दिलचस्प होगा, वो ऐसे कैसे मर सकता है!

4. या शायद नहीं!

अगर सही में छोटे मर चुका हो तो! दद्दा त्यागी उसकी मौत के लिए गोलू को दोषी ठहराएगा. आखिर ये कौन देखता है कि गोली किसने मारी. ऐसा भी हो सकता है कि बड़े त्यागी, छोटे त्यागी बनकर गोलू को अपने 'जाल' में फंसाने की कोशिश करे. मतलब ये है - 'त्यागी की बदले की कहानी होगी.

5. मुन्ना का बदला लेगी माधुरी

CM है... सत्ता में है... और मुन्ना से प्यार करती है, जो अब मर चुका है. क्या वो अपने पति की मौत का बदला लेगी? ये मिर्जापुर के तीसरे सीजन में बदला लेने वाला प्लॉट हो सकता है.

6. पेश है मुन्ना जूनियर..

अब यहां भी कहानी में ट्वीस्ट तो आ ही सकता है. सिर्फ बीना ही नहीं हो सकता है 'मुन्ना जूनियर' का भी प्लॉट हो! मतलब कि मिर्जापुर के 'सिंहासन' के दावेदारों में इजाफा हो सकता है.

7. रॉबिन का चक्कर क्या है?

रॉबिन की मां अभी भी एक सीक्रेट ही है. 'ये भी सही है' कि कुछ इतिहास हो... और रॉबिन भी शरद और गुड्डू की तरह ही 'मिर्जापुर का बादशाह' बनना चाहता हो.

8. बड़ा बदलाव

मकबूल गुड्डू का दाहिना हाथ बन सकता है और कालीन भैया तो इससे कतई खुश नहीं होंगे.

9. बीना का ‘द एंड’

कालीन भैया को पता चलेगा कि बीना ही थी जिसने बाबूजी की हत्या की और इस तरह शो में बीना का अंत हो सकता है.

10. ‘किस्सा गद्दी का’ द एंड

गुड्डू सीजन 3 के अंत तक मर सकता है और इस तरह मिर्जापुर खत्म हो सकता है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT