advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सफाई विभाग के अधिकारी ने उन्हें कुर्सी पर बैठने से मना किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. इस बात से गुस्साए सफाई कर्मियों ने हल्ला बोल दिया और अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि चंदला नगर परिषद में पदस्थ सफाई विभाग के अधिकारी सुरेश तिवारी ने उन्हें न सिर्फ जाति सूचक शब्द कहे बल्कि उन्हें कुर्सी से भी उतार दिया.
सफाई कर्मचारियों द्वारा दिया गया आवेदन
फोटो- क्विंट हिंदी
आदित्य बाल्मिक ने बताया कि किस तरह के जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है साथ ही आरोप लगाया कि "अधिकारी ने ऐसा कहा कि, उनकी इतनी औकात नहीं है कि वह कुर्सियों पर बैठें."
विवाद के बाद सफाई कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया. मामले के तूल पकड़ते ही नगर परिषद के सीएमओ मिथिलेश दुबे ने सफाई कर्मचारियों से बात की और सुरेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दे दिए.
उन्होंने यह भी कहा कि, कथित रूप से सफाई कर्मचारियों को अध्यक्ष की कुर्सी से उतरने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने गलत समझ लिया.
अभद्र व्यवहार के चलते सफाई विभाग के अधिकारी को थमाया गया निलंबन नोटिस
फोटो- क्विंट हिंदी
इस दौरान सफाई कर्मचारियों का गुस्सा बरकरार है और वह सफाई अधिकारी सुरेश तिवारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों ने कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग को भी एक आवेदन दिया है.
(इनपुट-जय प्रकाश)