Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने की फायरिंग, 2 की मौत

Bihar: कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने की फायरिंग, 2 की मौत

Katihar पुलिस ने कहा कि भीड़ में शामिल असमाजिक तत्वों ने बिजली विभाग के कर्मियों और पुलिस टीम पर हमला किया.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग</p></div>
i

कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) के कटिहार जिले में बुधवार (26 जुलाई) को बिजली कटौती को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान उग्र भीड़ ने बिजली विभाग के दफ्तर पर तोड़फोड़ किया. खबर के मुताबिक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया साथ ही फायरिंग की.

पुलिस के मुताबिक इस दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है., जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगी है.

दो लोगों की हुई मौत, एक घायल

क्विंट हिंदी से बात करते हुए कटिहार के जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक कुल दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल है जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में एक दर्जन पुलिस के अधिकारी और कर्मी घायल हैं, हम लोगों पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, बारसोई अनुमंडल में बुधवार सुबह पांच बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसके बाद बिजली विभाग के रवैये से गुस्साये लोग दोपहर पौने तीन बजे के करीब प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे और प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया.

बिजली आपूर्ति को लेकर हो रहा था प्रदर्शन

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई झड़प

इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों में झड़प हो गयी, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई. जिसमें पहले एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

तीन को लगी गोली

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम ने एक मौत की पुष्टि की है, जिसकी पहचान बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम (34) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि कुल तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से एक की मौत और दो घायल हैं.

प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से तीन की मौत हो गयी है और दो की स्थिति नाजुक है.

वहीं, बारसोई के चापाखोड़ पंचायत निवासी नियाज आलम (32) की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.

गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

'इस्तीफा दें नीतीश सरकार'

कटिहार की घटना पर बीजेपी ने बिहार सरकार को घेरा है. विधानसभा में नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, ऐसे में उसे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जनता में बिजली को लेकर आक्रोश है. सप्लाई नहीं है, बिल ज्यादा है, शिकायत पर किसानों को बिजली और पानी नहीं मिल रहा है. आंदोलन करने पर लाठियों की बौछार की जा रही है, और जब लाठी से काम नहीं चला तो गोलियों की बौछार कर दी गई. सरकार लाठी और गोली से जनता पर शासन नहीं चला सकती है.
विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष

वहीं, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

बिहार सरकार हर मामले में विफल रही है. लोग बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
तारकिशोर प्रसाद. पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

DM-SP मौके पर पहुंचे

पूरे मामले में एसपी कटिहार ने कहा, "बारसोई थाना अंतर्गत बिजली कार्यालय में उप्रदवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई एवं काफी संख्या में पत्थरबाजी की गई जिसमें SDO एवं SDPO ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था को संभाला. इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु एवं दो व्यक्ति घायल हुए हैं. DM एवं SP खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं.

'भीड़ ने बिजली कर्मियों और पुलिस टीम पर किया हमला'- पुलिस

कटिहार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "दोपहर 12:30 बिजली विभाग के कार्यालय पर एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिक के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भीड़ में शामिल असमाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लाठी, डंडे, ईंट और पत्थर से जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने उन लोगों को चेतावनी दी लेकिन वो नहीं मानें और हमला करते रहे. इसके बाद पुलिस टीम ने बिजली कर्मियों को बचाने और खुद की आत्मरक्षा करने के लिए नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये."

'FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही'

बयान में आगे कहा गया है कि घटना में एक दर्जन पुलिस कर्मी एवं बिजली विभाग के कर्मचारी घायल हो गये. घायलों का अनुमंडल अस्पताल बारसोई में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. एसपी और डीएम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

(इनपुट- तनवीर आलम)

Published: 26 Jul 2023,04:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT