Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक चुनाव: सिर्फ 10 महिला विधायक, जानें किस पार्टी में सबसे ज्यादा दागी MLA?

कर्नाटक चुनाव: सिर्फ 10 महिला विधायक, जानें किस पार्टी में सबसे ज्यादा दागी MLA?

Karnataka Assembly Elections में लगभग हर विजेता उम्मीदवार करोड़पति है. जानें किस पार्टी में सबसे ज्यादा?

विकास कुमार
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Elections Result Analysis </p></div>
i

Karnataka Elections Result Analysis

(Photo- Quint Hindi)

advertisement

Karnataka Elections Result Analysis: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ चुका है. कांग्रेस को 135, बीजेपी को 66, JD(S) को 19, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष को 1, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को 1 और दो निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. बहुमत का आंकड़ा 113 था. कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे है.

लेकिन चुनाव नतीजों के कुछ फैक्ट्स परेशान करने वाले भी हैं. जैसे कि चुनाव में 186 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था, लेकिन सिर्फ 10 महिला उम्मीदवार ही चुनाव जीत सकीं. इतना ही नहीं, अबकी बार कर्नाटक विधानसभा में पहुंचने वाले हर दूसरे विधायक पर कोई न कोई क्रिमिनल केस दर्ज है. करोड़पति उम्मीदवारों की बात की जाए तो 7 उम्मीदवारों के छोड़कर हर विजेता उम्मीदवार करोड़पति है. एक- एक कर आंकड़ों से जरिए समझते हैं.

कितने विजेता विधायकों पर क्रिमिनल केस?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 223 में से 122 यानी 55% विजेता उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस है. साल 2018 में ऐसे विधायकों की संख्या 77 यानी 35% थी. यानी अबकी बार क्रिमिनल केस वाले विधायकों की संख्या 20% तक बढ़ गई. इतना ही नहीं, 7 विजेता उम्मीदवारों पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े केस दर्ज हैं. 1 विजेता उम्मीदवार तो ऐसा है, जिस पर बलात्कार से जुड़ा केस दर्ज है.

अगर सबसे ज्यादा दागी विजेता उम्मीदवारों वाली पार्टी की बात की जाए तो कांग्रेस सबसे आगे हैं. इस बार कांग्रेस के 58% विजेता उम्मीदवार दागी है. दूसरे नंबर पर बीजेपी है. इस पार्टी को 52% और जेडीएस के 47% विजेता उम्मीदवार दागी हैं.

किस पार्टी के कितने विधायक करोड़पति?

223 विजेता उम्मीदवारों में से 217 यानी 97% करोड़पति हैं. एक विजेता उम्मीदवार के शपथ पत्र का विश्लेषण नहीं किया गया है. साल 2018 में भी ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 97% थी.

कर्नाटक के विजेता उम्मीदवारों में कितनी महिलाएं?

अब महिला विजेता उम्मीदवारों की भी बात कर लेते हैं. साल 2018 में कुल विजेता उम्मीदवारों में इनकी संख्या 3% थी, अबकी बार ये 5% है. कुल 10 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. लेकिन 224 की कर्नाटक विधानसभा में ये संख्या बहुत ही कम है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT