मांझी ने कर दिया इनकार, लालू कैसे बनाएंगे सरकार?

जीतन राम मांझी बोले- नीतीश कुमार ने दलितों का सम्मान किया और लालू यादव ने दलितों का अपमान किया

उत्कर्ष सिंह
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जीतनराम मांझी&nbsp;</p></div>
i

जीतनराम मांझी 

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

बिहार (Bihar) में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसे लेकर बिहार में राजनैतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. क्विंट से खास बातचीत में हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी अपने प्रतिद्वंदी लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव जमकर हमला बोला.

बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, एनडीए समेत तमाम दल इन उपचुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

सपने देख रहे लालू यादव और उनके सुपुत्र- मांझी

लालू प्रसाद यादव के सरकार बनाने के दावे के बारे में पूछे जाने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि,

"वो लोग भविष्य वक्ता हैं और दिवास्वप्न (दिन में सपने ) देखते हैं. वो और उनके सुपुत्र वो मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं, ये दोनों जीत की बात कर रहे हैं. किसी भी परिस्थिति में एनडीए की जीत वहां होगी. और हम ये समझते हैं जनता वहां हम लोगों के साथ है. इसीलिए कह रहे हैं किसी भी परिस्थिति में."
क्विंट से बातचीत में जीतन राम मांझी
लालू प्रसाद यादव पर दलित विरोधी होने का आरोप लगते हुए जीतन राम मांझी ने कहा "लालू यादव ने दलितों का अपमान किया है. तब दलित उनका साथ नहीं देंगे और जब दलित उनका साथ नहीं देंगे तो उनकी जीत असंभव है.

उन्होंने आगे कहा की नीतीश कुमार ने दलितों को सम्मानित किया है और लालू यादव ने अपमानित किया है. हमारी लालू यादव से कोई बात नहीं हुई है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश को ही बनाए रखना चाहते हैं मुख्यमंत्री

लालू यादव के साथ आने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके यहां कोई मान मर्यादा नहीं है. लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि जो चाहते हैं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने वो साथ रहें और जो नहीं चाहेगा तो वो जाये... तो हम नहीं चाहते हैं कि वो मुख्यमंत्री बने इसलिए हम वहां से चले आये हैं और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये हुए हैं इनको बनाये रखेंगे.

जब जीतन राम मांझी से पूछा गया कि अगर लालू प्रसाद यादव द्वारा उनके बेटे को उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया जाता है तब क्या वो लालू यादव के साथ जाना चाहेंगे इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसका तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.

Published: 26 Oct 2021,10:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT