चीन से नई झड़प पर लद्दाख से ग्राउंड रिपोर्ट

दो दिन पहले पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में चीनी आर्मी अपना कब्जा जमाने की कोशिश में थी.

आदित्य राज कौल
वीडियो
Published:
29 अगस्त को भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर हुआ था आमना-सामना
i
29 अगस्त को भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर हुआ था आमना-सामना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गलवान वैली में 15 जून को भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, चीन को भी काफी नुकसान हुआ था. उसके बाद फिर से अब भारत और चीन के बीच मतभेद शुरू हो गए हैं. दो दिन पहले पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में चीनी आर्मी अपना कब्जा जमाने की कोशिश में थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियन आर्मी और इंटेलिजेंस ने देखा कि वहां ट्रूप मूवमेंट हो रहा है, टैंक भी आगे आ रहे थे, उसी वक्त इंडियन आर्मी के एक खास यूनिट को नई दिल्ली हेडक्वार्टर से आदेश दिए गए की जल्द ही वहां कब्जा कर लिया जाए. उस दिन से ही भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत चल रही है.

विश्वभर में चीन की आलोचना हो रही है, वो अलग-थलग हो गया है. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ-ईस्ट एशिया के कई देशों से रिश्ते में खटास आई है. सवाल ये है कि

  1. चीन क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहा है?
  2. क्यों चीन मानवाधिकारों का हनन कर रहा है?
  3. क्यों चीन विस्तारवाद की नीति अपना रहा है?

ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग चौथी बार चल रही है, जिसमें भारत चीन को बार-बार ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि ये जमीन भारत की है और भारत को उसकी सुरक्षा का अधिकार है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT