Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय कप्तान ने बताया बर्ताव को गंदा, तो बांग्ला कप्तान बोले सॉरी

भारतीय कप्तान ने बताया बर्ताव को गंदा, तो बांग्ला कप्तान बोले सॉरी

भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए थे

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
फाइनल मैच के खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी भिड़ गए थे
i
फाइनल मैच के खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी भिड़ गए थे
(फोटोः Altered by the quint)

advertisement

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा बताया. बांग्लादेश ने रविवार 9 फरवरी को पोचेफ्रस्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हरा दिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस जीत के बाद बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी हार से निराश भारतीय खिलाड़ियों के सामने बुरा बर्ताव करने लगे, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ पड़े.

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा,

“हम सहज थे. हम जानते हैं कि यह गेम का हिस्सा है. कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं, लेकिन उनका बर्ताव (रिएक्शन) बहुत गंदा था. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं.”

इस बीच, बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा है कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था."

अकबर ने कहा,

“मुझे पूरी तरह से नहीं पता कि क्या हुआ और न ही मैं पूछ रहा था कि क्या चल रहा है. लेकिन आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाते हैं. कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाते. एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए. हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए.”

उन्होंने साथ ही कहा, "क्रिकेट को जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है और इसलिए मैं आखिर में कहना चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं."

बांग्लादेश के कप्तान ने मैदान में भी अपनी टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

Published: 10 Feb 2020,03:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT