Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: गुडविन की ठगी से घबराए निवेशक, गाढ़ी कमाई डूबने का डर

महाराष्ट्र: गुडविन की ठगी से घबराए निवेशक, गाढ़ी कमाई डूबने का डर

अब जांच पर टिकी निवेशकों की आखिरी उम्मीद

अंकिता सिन्‍हा
वीडियो
Updated:
गुडविन ज्वेलर्स  ने किया डिफॉल्ट, कई निवेशकों की रकम डूबने का खतरा
i
गुडविन ज्वेलर्स ने किया डिफॉल्ट, कई निवेशकों की रकम डूबने का खतरा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

महाराष्ट्र में ज्वेलरी स्टोर गुडविन स्टोर्स के बंद होने के बाद हजारों लोग परेशान हैं. दरअसल, इन लोगों ने इस स्टोर की गोल्ड और दूसरी स्कीमों में भारी-भरकम निवेश कर रखे हैं, लेकिन स्टोर के मालिक सुनील कुमार तथा सुधीश कुमार अपनी दुकानें बंद कर फरार हैं.

गुडविन ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए ऐसे स्कीम निकाले थे जिसके तहत वो सालभर पैसे निवेश कर साल के अंत में गहने खरीद सकते थे.

दिवाली से दो दिन पहले दुकानें बंद होने पर निवेशक सकते में हैं. अब निवेशकों को पैसे डूबने का डर सता रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैंने और मेरे परिवार ने पिछले 2 साल में 4 लाख से ज्यादा निवेश किए. नवंबर में वो पैसे हमें वापस मिलने थे. वहां गया तो स्टोर बंद मिला. 
<b>सुनील नकाटे</b>
मेरी बहन की शादी है इसलिए मैंने निवेश किया था ताकि वो पैसे आगे काम आएं. लेकिन इन्होंने स्टोर अचानक बंद कर दिया. सब जगह अफरा-तफरी है.&nbsp;
<b>आशीष कपाड़िया</b>

महाराष्ट्र पुलिस ने गुडविन ज्वेलर्स चेन के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.

हालांकि, ज्वेलरी फर्म गुडविन ग्रुप के मालिक एएम सुनील कुमार और एएम सुधीर कुमार ने सोमवार, 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज कर कहा कि उन्हें उगाही के लिए धमकियां मिल रही थीं और इसलिए वो 'अंडरग्राउंड' हो गए थे. उन्होंने निवेशकों से कहा कि वो फरार नहीं हैं और सबके पैसे वापस देंगे.

महाराष्ट्र के ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले की पुलिस ने इस ज्वेलरी फर्म के मालिकों पर ‘महाराष्ट्र वित्तीय प्रतिष्ठान जमाकर्ता हित संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम’ के तहत भी मामला दर्ज किया है. इस कानून में ग्राहकों को चूना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान हैं.

अब जांच पर ही निवेशकों की आखिरी उम्मीद टिकी है.

Published: 01 Nov 2019,10:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT