advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में कानपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रक के सड़क किनारे दुकानों में घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया , जबकि अनियंत्रित ट्रक को सीज कर दिया गया है.
इटावा के नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार, यहां एक झारखंड नंबर की ट्रक ढाबे में अनियंत्रित होकर जा घुसा. इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे 6 लोग दब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
डीएम-एसएसपी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
वहीं, डीएम अवनीश कुमार, एसएसपी संजय कुमार समेत कई थानों के पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
घायलों का हालचाल लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी.
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
डीएम अवनीश कुमार
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
राय ने कहा कि चालक को कस्टडी में ले लिया गया है, जबकि ट्रक को सीज कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
एसएसपी संजय कुमार
(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)
SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर तुरंत क्रेन, एंबुलेंस, 112 ने मिलकर राहत कार्य शुरू कर दिया. तीन-चार लोगों की जान बचाई गई है. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.