Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगों में कोर्ट ने सुनाई पहली सजा,पीड़िता की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी

दिल्ली दंगों में कोर्ट ने सुनाई पहली सजा,पीड़िता की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी

यादव दिल्ली दंगों में सजा पाने वाले पहले शख्स हैं.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

दिल्ली के एक कोर्ट ने फरवरी 2020 दिल्ली दंगों में पहली सजा सुनाई है. दिल्ली कोर्ट ने दोषी दिनेश यादव को पांच साल की सजा सुनाई है. यादव को 12 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा.

यादव दिल्ली दंगों में सजा पाने वाले पहले शख्स हैं. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 दिसंबर 2021 को, कोर्ट ने दिनेश यादव को कई धाराओं के तहत दोषी पाया था. यादव को एक गैरकानूनी सभा का सदस्य होने और दंगा करने और 73 साल की महिला का घर लूटने और जलाने में भाग लेने के लिए दोषी ठहराया गया था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरी के रूप में पहचानी जाने वाली बुजुर्ग महिला ने कहा था कि लगभग 150 से 200 दंगाइयों की भीड़ ने 25 फरवरी को उसके घर पर हमला किया था, जब उसका परिवार दूर था, और कई कीमती सामान लूट गए.

महिला ने कोर्ट को बताया कि कैसे उसने अपनी जान बचाने के लिए अपने घर की छत से कूदने के लिए मजबूर किया गया था और उसे पड़ोसी के घर में छिपना पड़ा.

Published: 20 Jan 2022,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT