advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने आम आदमी को टैक्स में रियायत दी, तो रेलवे और इंफ्रा को बंपर पैकेज दिया. वित्त मंत्री ने नए टैक्स सिस्टम में पांच लाख के बजाय 7 लाख तक टैक्स छूट दी है. नए टैक्स सिस्टम में पर्सनल इनकमटैक्स के तहत लगाए जाने वाले उच्चतम सरचार्ज को 37% से घटाकर 25% कर दिया गया है.
लेकिन क्या इन सभी से महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगेगी? युवाओं, महिलाओं और किसानों की स्थिति में बदलाव होगा? इनकम टैक्स रियायत से आम आदमी और सरकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा? ऐसे कई सवालों पर द क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल ने जवाब दिए.