advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में क्लोरीन गैस लीक (Chlorine Gas Leak) से हड़कंप मच गया. घटना ईदगाह हिल्स इलाके के मदर इंडिया कॉलोनी की है. गैस लीक की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया, महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
गैस लीक से कई लोगों की बिगड़ी तबीयत
(फोटो: क्विंट हिंदी)
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, क्लोरीन गैस का लीकेज था. पानी के टैंक में गैस टैंकर को डाला है. गैस डायल्यूट हो रही है. स्थिति नियंत्रण में है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 4-5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी भी तबीयत ठीक है.
गैस की एक्सपायरी के सवाल पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सिलेंडर फुली फंग्शनल था. हम लोग रोज सिलेंडर्स के साथ काम करते हैं तो इस तरह के माइनर एक्सीडेंट कभी-कभार हो जाते है. इसमें एक्सपायरी जैसा कोई इश्यू नहीं है.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ और कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है. पीड़ितों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो, मामले की जांच हो, सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं."