Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के भिंड में कैदियों पर ढह गई जेल, जेलर ने शासन को किया था आगाह

MP के भिंड में कैदियों पर ढह गई जेल, जेलर ने शासन को किया था आगाह

Video| Bhind Jail 60 साल से पुरानी है. मरम्मत के लिए जेलर ने चार दिन पहले ही लिखा था

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>सीसीटीवी फुटेज-  जेल&nbsp;ढहने से दबे कैदी&nbsp;</p></div>
i

सीसीटीवी फुटेज- जेल ढहने से दबे कैदी 

(फोटो - क्विंट हिंदी) 

advertisement

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. भिंड जिला जेल की इमारत सुबह सुबह ढह गई. लंबे समय से जर्जर हो चुकी जेल इमारत की मरम्मत के लिए पहले भी आवेदन लगाए गए थे. हादसे में 22 कैदी मलबे में दब गए. जिन्हें निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 8 की स्थिति गंभीर है.

लंबे समय से जर्जर थी इमारत

भिंड जेल के जेलर ओपी शुक्ला बताते हैं कि सुबह 5 बजे ये हादसा हुआ. हादसा बैरक नंबर 7 में हुई है. इससे कई कैदी मलबे में दब गए थे, सभी कैदियों को सुरक्षित मलबे से निकाल लिया गया.

ओपी शुक्ला ने बताया कि जर्जर हो चुकी जेल की इमारत को लेकर 4 दिन पहले ही PWD को चिट्ठी भी लिखी गई थी ताकि इमारत की मरम्मत कराई जा सके. 1958 में शुरू हुई यह जेल लंबे समय से जर्जर हालात में थी. पिछले साल भी इस जेल की मरम्मत कराई गई थी.

हादसे में घायल हुए सभी कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 8 कैदियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT